रोटरी मिडटाऊन ने रक्तदान शिविर लगाया

फरीदाबाद। रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद मिडटाऊन द्वारा एनएच 3 में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

Rotary Midtown organize blood donation camp

शिविर में रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद मिडटाऊन के नवनियुक्त् प्रधान रोटेरियन पंकज गर्ग, सचिव रोटेरियन डॉ. आशीष वर्मा, कोषाध्यक्ष रोटेरियन सचिन खोसला, रोटरी क्लब फरीदाबाद मेन के प्रधान अजय चावला, रोटरी क्लब फरीदाबाद आस्था के पूर्व अध्यक्ष दीपक प्रसाद व रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद नेक्सट के सदस्य अमरदीप सिंह मुख्य रूप से उपस्थित थे।

रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाते हुए नवनियुक्त प्रधान पंकज गर्ग ने कहा कि आज से ही मैने क्लब का कार्यभार संभाला है और आज ही मेरी शादी की वर्षगांठ भी है। इसलिए इस दिन को मैंने थैलीसीमियाग्रस्त बच्चों को खून की कमी न रहे। इसलिए रक्तान शिविर लगाकर यह दिन उनके नाम समर्पित किया है।

उन्होंने कहा कि मेरी धर्मपत्नी मीनल हमेशा ही मेरी प्रेरणा रही हैं, जो मुझे हमेशा समाजसेवा के कार्यों के लिए प्रेरित करती रहती हैं।

उन्होंने कहा कि रक्तदान से बढ़कर कोई दान नहीं है।

उन्होंनेे कहा कि रक्तदान एक ऐसा जनहित का कार्य है, जो सौ पुण्यों के बराबर माना जाता है।

पंकज गर्ग ने कहा कि रक्तदान करने से कभी भी किसी को कोई नुकसान नहीं होता, बल्कि रक्त का दान करने से शरीर में ब्लड की मात्रा निरंतर उच्च गुणवत्ता में ब्लड को बनाती रहती है। इसलिए सभी को बढ़-चढ़कर रक्तदान करना चाहिए।

उन्होंने रक्दान करने वाले रक्तदाताओं को मॉस्क और सेनेटाईजर भी भेंट किए।

इस मौके पर रोटरी के वरिष्ठ सदस्य सुनील गुप्ता, जीपीएस चोपड़ा, सुधीर जैनी, डॉ. ललित हसीजा, ऋतु गुप्ता, मीनल, सुरुचि जैन, हेमा जांगिड़, सतेन्द्र, उपेन्द्र, राजेश, सचिन जैन, दिनेश, मनीष, नरेश, लाऊल जी, मनोचा जी, जय कत्याल, विभा खोसला, डॉ. डिम्पल, सचिन, डॉ. आशीष उपस्थित थे।

Related posts