केएल महता स्कूल नंबर का दसवीं रिजल्ट शत प्रतिशत रहा

फरीदाबाद. महर्षि दयानंद शिक्षण संस्थान के अध्यक्ष आनंद महता ने केएल महता दयानंद पब्लिक सीनियर सेकेंड्री स्कूल नंबर 1, नेहरू ग्राउंड के विद्यार्थियों स्टाफ और प्रधानाचार्य जी को हार्दिक बधाई दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और अपनी शुभकामनाएं दी.

KL Mahta school number’s tenth result was 100%

12वीं के परिणाम के उपरांत 10वीं का परिणाम आशा अनुरूप 100 प्रतिशत रहा. विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ गीता यादव ने कहा  कि हमारे विद्यार्थियों ने 100 प्रतिशत परिणाम लाकर हम सभी को हर्षोल्लास से भर दिया है. हमारे विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा लिया है. उन्होंने आगे कहा कि यह प्रयास भविष्य में भी जारी रहेंगे

मिहिर विरमानी ने 96.4 प्रतिशत, ज्ञान रंजन ने 93.8 प्रतिशत और अनिशा सिंह ने 92.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किए .

Visited 1 times, 1 visit(s) today

Related posts