फरीदाबाद। यहां की राजपूतानी निकिता तोमर ने सनातन हिंदू धर्म त्यागने से इनकार कर दिया और उसे लव जिहादियों की गोली का शिकार होना पड़ा। निकिता के इस जौहर पर लोगों को देश की क्षत्राणियों पर गर्व है, तो गुस्सा भी है। सोशल मीडिया पर लोग निकिता के हत्यारे को अविलंब सख्त सजा दिए जाने की हिमायत कर रहे हैं।
Love Jihad: Country boiled over Thakurine Nikita’s Jauhar, Why is Surjewala and Hooda speaking closed
Faridabad. Rajputani Nikita Tomar refused to renounce Sanatan Hinduism and had to fall prey to the love jihadis. People are proud of the Kshatriyas of the country on this Jauhar of Nikita, so angry. On social media, people are advocating for immediate strict punishment of the killer of Nikita.
देवी निकिता को भी ब्रेवरी अवार्ड्स
फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत ने ट्वीट किया है, देवी निकिता ने जो किया वो जौहर से कम नहीं, वो मिट गयी, मगर मर नहीं सकती, हम निकिता का ये बलिदान कभी नहीं भूलेंगे, मैं भारत सरकार से बिनती करती हूं की देवी नीरजा की तरह देवी निकिता को भी ब्रेवरी अवार्ड्स से सुसज्जित किया जाए।
https://twitter.com/KanganaTeam/status/1321284858195419137
तुमने धर्म परिवर्तन से जान देना आसान समझा
कुंवर अजय प्रताप सिंह ने लिखा, हमने जौहर तो कभी देखा नहीं, मगर एक क्षत्राणी ने बल्लभगढ़ में जरूर अपनी लाज के लिए जौहर कर दिया…..
निकिता बहन तुमने धर्म परिवर्तन से जान देना आसान समझा… हमें गर्व है बहन तुम पर, तुम्हें न्याय जरूर मिलेगा….!!
https://twitter.com/iSengarAjayy/status/1321139674069520386
राहुल गांधी जी से बोलने की परमिशन नहीं मिली क्या
भारतीय पहलवान बबीता फोगाट ने ट्वीट किया है, दीपेंद्र हुड्डा जी ,रणदीप सुरजेवाला जी , भूपेंद्र हुड्डा जी तौसीफ खान के ऊपर आप की बोलती बंद क्यों हो गई???
क्या बात राहुल गांधी जी से परमिशन नहीं मिली क्या बोलने की??
दीपेंद्र हुड्डा जी ,रणदीप सुरजेवाला जी , भूपेंद्र हुड्डा जी तौसीफ खान के ऊपर आप की बोलती बंद क्यों हो गई???
क्या बात राहुल गांधी जी से परमिशन नहीं मिली क्या बोलने की??
— Babita Phogat (Modi Ka Parivar) (@BabitaPhogat) October 27, 2020
निकिता मेरे कॉलेज से थी
फरीदाबाद निवासी एवं ओडीसा कॉडर के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी अरुण बोथरा ने ट्वीट किया है कि क्या मुझे बोलने की आजादी नहीं हैघ् बस इसलिए कि मैं एक पुलिसवाला हूंघ् मुझे बताने दो कि मैं सचमुच दुखी हूं, क्योंकि मैं बल्लभगढ़ में उसी कॉलेज में पढ़ा हूं, जहां हत्या हुई है। निकिता मेरे कॉलेज से थी।
Am I not allowed to speak the truth? Just because I am a cop?
Let me tell you that I am really sad and anguished because I studied in the same college in Ballabgarh where the murder has taken place. Nikita was from my college. https://t.co/38SJZGlyaT
— Arun Bothra 🇮🇳 (@arunbothra) October 27, 2020
लव जिहाद के नाम पर कब तक मरेंगी हिंदू कन्याएं
एक यूजर ज्योत्सना त्यागी ने ट्वीट किया है कि आदरणीय प्रधानमंत्री जी, इस लव जिहाद के नाम पर कब तक हिंदू कन्याएं मारी जाती रहेंगी। उनका दुस्साहस दिन प्रति दिन बढ़ रहा है। हिंदू समाज उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग करता है।
Respected Prime Minister,
how long will Hindu girls continue to be killed in the name of this love jihad? Their courage is increasing day by day. Hindu society demands the harshest action against them.
#NikitaMurderCase@narendramodi @AmitShah pic.twitter.com/yO7xatAYbF— Jyotsana (@jyotsanatyagii) October 28, 2020
हेलो, नारीवादियो! व्यस्त हो ?
एक अन्य यूजर सुमंत कट्टी लिखते हैं, हेलो, नारीवादियो! व्यस्त हो ? यह खबर नहीं देखी क्या ?
@kunalkamra88 @BDUTT @ReallySwara
#NikitaTomar #NikitaMurderCase #justice4Nikita
Hello “Feminists” .! Busy ? Didn’t watch news ? @kunalkamra88 @BDUTT @ReallySwara #NikitaTomar #NikitaMurderCase #justice4Nikita pic.twitter.com/xWX4M01zSG
— Sumanth Katti 🇮🇳 (@sumanthkatti) October 28, 2020
#NikitaMurderCase के लिए एक शब्द नहीं बोले।
आर्य केशवन का कहना है, मंगलवार को बल्लभगढ़ में निकिता की उसके कॉलेज के गेट पर तौफीक खान ने हत्या कर दी, वह नूंह से कांग्रेस एमएलए आफताब अहमद का भतीजा है। अब पता चला, वे क्यों चुप हैं। वे #HathrasCase के लिए दौड़े थे, लेकिन #NikitaMurderCase के लिए एक शब्द नहीं बोले।
Taufeeq Khan who murdered Nikita at the gate of her college in Ballabhgarh on Tuesday, is the nephew of Aftab Ahmed , the @INCIndia MLA from Nuh assembly seat. Now we know why they are silent. They rushed to #HathrasCase but haven't uttered a word on #NikitaMurderCase . pic.twitter.com/A3ghrzeAdk
— Aryakeshwan (@Aryakeshwan29) October 28, 2020