चंडीगढ़। पिछले 24 घंटों में 2457 नए मरीज मिले हैं, तो 2753 मरीज ठीक होकर घर लौटे। वहीं 24 मरीज कोरोना की जंग हार गए और 374 मरीजों की हालत चिंताजनक बनी हुई है। इनमें 313 मरीजों की सांसें ऑक्सीजन के सहारे चल रही हैं तो 61 वेंटीलेटर पर जिंदगी जंग लड़ रहे हैं। प्रदेश में संक्रमितों का आंकड़ा एक लाख 3 हजार 773 पर पहुंच गया है। इसमें से 81 हजार 690 मरीज ठीक हो चुके हैं और 21 हजार 14 मरीजों का उपचार चल रहा है।
2457 new corona patients found in Haryana, see what is the situation in which district
Chandigarh. In the last 24 hours, 2457 new patients have been found, so 2753 patients returned home after recovering. At the same time, 24 patients lost the battle of Corona and the condition of 374 patients remains worrying. Of these, 313 patients are breathing with oxygen, while 61 are fighting the war on ventilators. The number of infected in the state has reached one lakh 3 thousand 773. Out of this 81 thousand 690 patients have been cured and 21 thousand 14 patients are undergoing treatment.
गुरुवार को 22 जिलों में सबसे ज्यादा गुड़गांव में 394, फरीदाबाद में 282, सोनीपत में 271, करनाल में 177, अंबाला में 160, पानीपत में 159, कुरुक्षेत्र में 142, हिसार में 113, पंचकूला में 112, सिरसा में 82, नारनौल में 80, यमुनानगर में 72 जींद में 64, भिवानी में 59, पलवल में 52, रोहतक में 50, कैथल व चरखी-दादरी में 49-49, रेवाड़ी में 39, झज्जर में 27, फतेहाबाद में 13 तथा नूंह में 11 संक्रमित मिले।
वहीं हिसार में 4, करनाल व कुरुक्षेत्र में 3-3, फरीदाबाद, अंबाला, सिरसा, यमुनानगर व फतेहाबाद में 2-2 तथा पानीपत, पंचकूला, नूंह व झज्जर में एक-एक मरीज ने दम तोड़ा।