चंडीगढ़। हरियाणा कांग्रेस का प्रभारी बदले जाने के बाद अब पार्टी ने संगठन पर फोकस किया है। बृहस्पतिवार को पहली बार चंडीगढ़ पहुुुंचे नए प्रदेश प्रभारी विवेक बंसल ने साफ किया कि एक हद तक गुटबाजी बर्दाश्त कर सकते हैं, लेकिन यह सामूहिक लक्ष्य में बाधक नहीं होनी चाहिए। जल्द ही संगठन को नए सिरे से खड़ा करते हुए जिला और ब्लॉक स्तर पर नियुक्तियां की जाएंगी। संगठन में समर्पित, संघर्षशील और जमीन से जुड़े लोगों को ही नियुक्त किया जाएगा।
Haryana Congress to appoint at district and block level: Vivek Bansal
Chandigarh. After changing the charge of Haryana Congress, the party has now focused on the organization. On Thursday, the new state in-charge Vivek Bansal, who reached Chandigarh for the first time, made it clear that factionalism can be tolerated to a certain extent, but it should not be a hindrance to the collective goal. Soon appointments will be made at the district and block levels, making the organization anew. Only dedicated, struggling and land-bound people will be appointed in the organization.
प्रदेश कार्यालय पहुंचे विवेक बंसल ने विपक्ष के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, हरियाणा कांग्रेस की प्रधान कुमारी सैलजा, राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सुरजेवाला, विधानसभा में कांग्रेस विधायक दल के उपनेता आफताब अहमद, पूर्व शिक्षा मंत्री और विधायक गीता भुक्कल, पूर्व मंत्री कैप्टन अजय यादव, विधायक शकुंतला खटक और भारत भूषण बतरा से मुलाकात की।
बैठक में प्रस्ताव पास कर कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका वाड्रा की नीतियों में प्रतिबद्धता दोहराई गई। इस दौरान पार्टी प्रभारी ने कहा कि संगठन नहीं होने से पार्टी को नुकसान हुआ है।
भले ही कोरोना काल चल रहा है, लेकिन दूसरे कार्यों की तरह सांगठनिक गतिविधियां भी निरंतर चलनी चाहिए। बैठकों के दौर लगातार होने चाहिए। संगठन के साथ ही तमाम कांग्रेसी सड़कों पर संघर्ष करते दिखेंगे।