फरीदाबाद। यहां सेक्टर 28 में एक परिवार ने नौकरानी को ऑनलाइन हायर किया था। उसने परिवार की अकेली महिलाओं को नशा देकर बेहोश करने का प्रयास किया। नौकरानी के प्रेमी ने हाथापाई के दौरान गृहणी को चाकुओं से गोदकर घायल कर दिया। हमलावर जब भाग रहा थो, तो बहादुर भाजपा नेता संजय सिंह ने जान की बाजी लगाकर हमलावर को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया।
Maid and her lover looted housewife in Faridabad, a brave BJP leader caught the attacking lover
Faridabad. Here in Sector 28, a family hired the maid online. He tried to seduce the lone women of the family by intoxicating them. During the scuffle, the maid’s lover injured the housewife by adopting knives. When the attacker was running away, the brave BJP leader Sanjay Singh caught the attacker by betting on his life and handed it over to the police.
आपको बता दें कि घटना सेक्टर-28 इलाके की है। जहां अरुण नामक व्यक्ति अपनी पत्नी और बुजुर्ग मां के संग रहते हैं।
उनका एक्सपोर्ट-इंपोर्ट का कारोबार है।
अरुण ने एक नौकरानी रेखा को ऑनलाइन सेवा के तहत कुछ ही दिनों पहले हायर किया था।
रेखा अपने पति से अलग अपने प्रेमी आकाश के साथ रहती है।
दोनों की यह योजना थी कि जिस दिन घर पर महिलाएं अकेली होंगी, उस दिन दोनों को खाने में नशे की दवाइयां मिला कर दे देंगे और उन्हें बंधक बनाकर हथियार के बल पर घर का कीमती सामान, कैश, ज्वेलरी वगैरा लूट कर फरार हो जाएंगे।
15 दिसम्बर को अरुण की पत्नी व माता घर पर अकेली थी।
आरोपिता रेखा रोजाना की तरह सुबह 7.00 बजे काम करने के लिए पहुंच गई।
रेखा का प्रेमी आकाश उर्फ रवि घर के बाहर ताक लगाए बैठा था।
जैसे ही रेखा ने उसे बताया कि अब घर पर महिलाएं अकेली हैं और उसने उनके खाने में नशे की दवाई मिला दी है, वह तुरंत घर के अंदर घुस गया तथा गहने व पैसे लूटने की कोशिश करने लगा।
लूट का विरोध करने पर आरोपियों ने कारोबारी की बुजुर्ग मां और पत्नी पर चाकू से कई वार करके उन्हे अधमरा कर दिया।
घटना के वक्त अरुण घर में मौजूद नहीं थे।
आरोपियों ने घर में मौजूद दोनों महिलाओं को अधमरा कर अलमारी में रखे 4.5 लाख नकद और करीब पांच लाख के जेवर सहित अन्य सामान लूट लिए।
अरुण के पड़ोस में भाजपा नेता संजय सिंह रहते हैं।
सुबह लगभग नौ बजे वे अपनी साइट पर जाने के लिए निकले, तो उन्होंने देखा कि पड़ोस के दरवाजे पर एक जानकार बच्चा खड़ा है।
उन्होंने उससे पूछताछ की, तो बच्चे ने बताया कि वह काफी देर से कालबेल बजा रहा है, लेकिन आंटी कोई जवाब नहीं दे रही हैं।
संजय सिंह ने कोठी के अंदर जाने की सोची।
तभी संजय सिंह ने दिखाया कि नौकरी कुछ बैग के साथ बाहर निकल रही है।
संजय सिंह ने अंदर खिड़की के अंदर झांककर देखा कि कमरे में एक खून से सना और हाथ में चाकू लिए कोई अनजान युवक खड़ा है।
किसी अनहोनी की आशंका के मद्देनजर उन्होंने उस युवक को ललकारा।
युवक उन्हें चाकू की नोक पर धमकाते हुए बाहर भागा।
प्हले एक तैयार एक बाइकर उसे लेकर भागने लगा।
संजय सिंह ने उसका कार से पीछा किया।
संजय सिंह ने उसकी बाइक में कार से टक्कर मारी।
दोनों गिर गए।
चाकूदार युवक ने उन पर हमले का प्रयास किया, तो पहले से तैयार संजय सिंह ने डंडे से उसके चाकू वाले हाथ और पैरों पर चोट मारी।
युवक गिर पड़ा और भागकर सेक्टर 28 के मंगला ट्रेडर्स के गोदाम में घुस गया।
इतने में लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई।
किसी ने पुलिस को सूचना दे दी।
संजय सिंह ने लोगों की मदद से आरोपी आकाश को पुलिस के हवाले कर दिया।
इस बीच आरोपी आकाश ने वारदात में इस्तेमाल चाकू झाड़ियों में फेंक दिया।
संजय सिंह ने वह चाकू बरामद कर पुलिस के हवाले किया।
दूसरा आरोपी मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया।
पड़ोसियों ने दोनो महिलाओं को हस्पताल मे भर्ती करवाया और अरुण को घटना की सूचना दी।
अरुण ने पुलिस को दी शिकायत मे बताया कि उन्होंने जॉब प्लेसमेंट नामक एजेंसी से रेखा नाम की घरेलू सहायिका को काम पर रखा था।
अरुण की शिकायत पर दिनांक 16 दिसंबर 2020 को थाना सेक्टर 31 में आरोपियों के खिलाफ चोरी, लूट, हत्या का प्रयास व षड्यंत्र की धारा 324, 328, 307, 459, 394, 397, 120 बी व आर्म्स एक्ट की धारा 25,54,59 के तहत मुकदमा नंबर 443 दर्ज किया गया।
इसी कड़ी में क्राइम ब्रांच सेक्टर 30 प्रभारी इंस्पेक्टर विमल की टीम ने नौकरानी को दिल्ली से गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में सामने आया कि नौकरानी का प्रेमी आरोपी आकाश नशा करने का आदी है और नशे की पूर्ति करने के लिए चोरी की वारदातों को अंजाम देता था।
आरोपी आकाश पहले भी चोरी व लूट के मुकदमों में जेल की हवा खा चुका है।
आरोपिता नौकरानी रेखा को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है।
उसके प्रेमी आरोपी आकाश को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा, जिसमें उससे लूटे गए पैसे वह सामान बरामद किया जाएगा।