मानव सेवा समिति ने मास्क बनाने के लिए दान दिया 300 मीटर कपड़ा, किया पौधारोपण

फरीदाबाद। मानव सेवा समिति ने हरित फरीदाबाद अभियान जारी रखते हुए सेक्टर 9 मार्केट पार्क में छायादार व फलदार पौधे लगाकर उन्हें पेड़ बनाने का संकल्प लिया।

Manav Seva Samiti donated 300 meters of cloth to make masks, did plantation

इस पौधारोपण कार्यक्रम में सीजेएएम मंगलेश कुमार चौबे अध्यक्ष जिला विधिक प्राधिकरण सेवा ( डीएलएसए) व नरेंद्र गुप्ता विधायक , मनमोहन गर्ग उपमहापौर ने बतौर मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि के रूप में भाग लेकर मानव परिवार के सदस्यों के साथ मिलकर नीम , पीपल अमरूद, जामुन, बैल आदि के 11 पौधे लगाकर समिति के पदाधिकारियों से कहा कि वह इनकी सुरक्षा, देखभाल करते हुए इन्हें बड़ा पेड़ बनाए तभी इस पौधारोपण कार्यक्रम की सफलता सार्थक होगी।

समिति ने 300 मीटर कपड़ा जिला विधिक प्राधिकरण सेवा  को दान दिया, जो इस कपड़े से नीमका जेल के कैदियों से मास्क बनवाएगी, जिसको जरूरतमंदों में वितरित किया जाएगा।

समिति के पदाधिकारी  अरुण बजाज, पवन गुप्ता, कैलाश शर्मा, गौतम चौधरी, उषा किरण शर्मा, सुरेंद्र जग्गा, पीपी  पसरीजा, अमर खान ने अतिथियों का स्वागत सत्कार व अभिनंदन किया।

इस मौके पर रमा सरना, राज राठी, पैनल अधिवक्ता निबराज अहमद, अर्चना गोयल, संजय गुप्ता, मनमीत, हेमलता , सरिता, संजीव शर्मा अमर बंसल, रणवीर सिंह, सतवीर शर्मा, अनिल गर्ग मौजूद रहे।

Related posts