फरीदाबाद। नगर निगम ने हाईकोर्ट के आदेश पर बाटा फ्लाईओवर के नीचे झलानी टूल्स कंपनी की जमीन पर बनी दुकानों को पिछले साल तोड़ दिया था। बुधवार को फिर से नगर निगम ने बाटा फ्लाईओवर के नीचे बनी दुकानों को तोड़ना शुरू किया। इसकी सूचना फरीदाबाद विधानसभा के पूर्व विधायक आनंद कौशिक के अनुज व हरियाणा कांग्रेस के महासचिव बलजीत कौशिक को मिली। उन्होंने मौके पर पहुंच कर तोड़फोड़ का विरोध किया। तब प्रवर्तन दस्ते को बैरंग वापस लौटना पड़ा।
MCF’s demolition stopped after protest by Baljit Kaushik
Faridabad. On the orders of the High Court, the Municipal Corporation had demolished the shops built on the land of Jhalani Tools Company below Bata flyover. On Wednesday, the Municipal Corporation again started demolishing shops built under the Bata flyover. It was reported to Anuj of former MLA Anand Kaushik of Faridabad Assembly and Baljit Kaushik, General Secretary of Haryana Congress. He reached the spot and opposed the demolition. The Enforcement Squad then had to return.
दुकानदारों ने कौशिक के साथ हरियाणा सरकार की खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
बलजीत कौशिक ने कहा कि भाजपा सरकार अब गरीबों को बेघर करने के साथ साथ उनकी रोजी-रोटी छीन रही है। कोरोना महामारी के दौरान लोगों के पेट भर खाना खाने के भी लाले पड़ गए हैं। लोगों के पास काम‘धंधा नहीं है। गरीब तबका कुछ करना चाहता है, तो उनकी दुकानों को तोड़ दिया जाता है। त्यौहार सिर पर है। लोगो के पास काम नहीं है। भाजपा सरकार इनको काम देने से तो रही, बल्कि इनको उजाड़ा जा रहा है।
कौशिक ने कहा कि इस बेरहम भाजपा सरकार के नेताओं पर इन बातों का कोई असर नहीं पड़ रहा है। अब वे गरीब मजदूर वर्ग के सिर के ऊपर से छत भी हटाना चाहती है, ताकि गरीब व्यक्ति सड़कों पर आ जाए और दर दर की ठोकर खाने पर मजबूर हो जाए।
उन्होंने कहा कि हरियाणा कांग्रेस की अध्यक्ष कुमारी शैलजा गरीबों, किसानों व व्यापरियों के साथ हैं। उनकी हर समस्याओं को हरियाणा की भाजपा सरकार से टक्कर लेकर ईंट से ईंट बजाने का काम कर रही हैं।
उन्होंने कहा कि हरियाणा की भाजपा सरकार अगर गरीबों को इसी तरह उजाड़ती रहेगी, तो कांगेस पार्टी इसका पुरजोर विरोध करेगी।
इस मौके पर हरिचंद, किशन, देशराज सौरोत और टीकम सिंह गौतम मौजूद थे।