फरीदाबाद । मयूर विहार, फेज-1 दिल्ली स्थित अमिटी इंटरनेशनल स्कूल में राष्ट्रीय युवा रोबोटिक चुनौती 2.0 का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 140 विद्यालयों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में sanjay colony sector 23, Modern बी.पी. पब्लिक स्कूल ने भी अपनी प्रतिभा दिखाई और विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया।
इस प्रतियोगिता में हमारे विद्यालय ने मेज़ सॉल्वर (भूलभुलैया समाधान यंत्र) तैयार किया, जिसके प्रदर्शन के आधार पर Modern बी.पी. पब्लिक स्कूल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
इस उपलब्धि में कक्षा 11 की पाँच छात्राओं ने मिलकर महत्वपूर्ण योगदान दिया। उन्होंने अपनी अद्भुत योग्यता का परिचय देते हुए इस मेज़ सॉल्वर को तैयार किया।
इस टीम में ईशिका वर्मा, अंशिका, खुशी गोयल, खुशी कुशवाहा और मिष्टी भाटिया शामिल थीं।
प्रतियोगिता में इन छात्राओं को प्रशस्ति-पत्र प्रदान किए गए। इस परियोजना के मार्गदर्शक एवं शिक्षक श्री नवीन जोशी रहे, जिन्होंने इन छात्राओं को तकनीकी सहायता और मार्गदर्शन प्रदान किया।
विद्यालय के अध्यक्ष श्री ओ.पी. परमार और प्राचार्य श्री जितेन्द्र परमार ने छात्राओं और शिक्षक को बधाई दी और उन्हें भविष्य में इसी प्रकार के नवाचार और शोध करने के लिए प्रेरित किया।
इस उपलब्धि ने न केवल छात्राओं की तकनीकी प्रतिभा को उजागर किया, बल्कि Modern बी.पी. पब्लिक स्कूल की शिक्षा और नवाचार की दिशा में अग्रणी भूमिका को भी सिद्ध किया।
विद्यालय ने कहा कि भविष्य में भी इस तरह की प्रतियोगिताओं में भाग लेकर विद्यार्थियों की क्षमता और कौशल को और अधिक बढ़ावा दिया जाएगा।
