नई दिल्ली । बिहार के मुख्यमंत्री Nitish Kumar द्वारा एक महिला डॉक्टर का हिजाब हटाने के मामले ने अब अंतरराष्ट्रीय मोड़ ले लिया है। कुख्यात पाकिस्तानी डॉन Shahzad Bhatti ने इस घटना पर कड़ी नाराजगी जताते हुए मुख्यमंत्री को सार्वजनिक तौर पर माफी मांगने की चेतावनी दी है।
घटनाक्रम और विवाद की जड़
* नियुक्ति पत्र समारोह: 15 दिसंबर को बिहार में आयुष डॉक्टरों को Appointment Letters बांटे जा रहे थे। इसी दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नवनियुक्त डॉक्टर नुसरत को मंच पर बुलाया।
* हिजाब हटाने का मामला: जब डॉक्टर नुसरत हिजाब पहनकर सामने आईं, तो मुख्यमंत्री ने उनसे पूछा कि “यह क्या है?” और फिर स्वयं अपने हाथों से उनका हिजाब हटा दिया।
* असहज स्थिति: इस घटना के दौरान डिप्टी सीएम Samrat Choudhary ने मुख्यमंत्री को रोकने की कोशिश भी की, लेकिन तब तक महिला डॉक्टर काफी असहज हो चुकी थीं। वहां मौजूद अन्य लोग इस स्थिति को देखकर हंसने लगे।
शहजाद भट्टी की खुली चेतावनी
* वीडियो संदेश: दुबई में छिपे बैठे डॉन शहजाद भट्टी ने एक वीडियो जारी कर कहा कि एक उच्च पद पर बैठे व्यक्ति का मुस्लिम महिला के साथ ऐसा व्यवहार निंदनीय है।
* अल्टीमेटम: भट्टी ने कहा कि नीतीश कुमार के पास अभी भी समय है कि वह उस महिला से माफी मांगें, वरना अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहें। उसने यह भी कहा कि बाद में यह न कहा जाए कि चेतावनी नहीं दी गई थी।
कौन है शहजाद भट्टी?

* अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क: भट्टी पाकिस्तान के कुख्यात माफिया Farooq Khokhar का दाहिना हाथ है। उसका आपराधिक साम्राज्य Dubai, Europe, USA और Canada तक फैला हुआ है।
* हथियारों की तस्करी: वह China और Russia जैसे देशों से आधुनिक हथियारों की तस्करी के लिए जाना जाता है। सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में भी उसके द्वारा हथियार सप्लाई करने के आरोप हैं।
* ISI से संबंध: भारतीय खुफिया एजेंसियों के अनुसार, भट्टी ISI के इशारे पर भारत में Sleeper Cells को सक्रिय करने और ड्रोन के जरिए ड्रग्स व हथियार भेजने का काम करता है।
लॉरेंस बिश्नोई से पुरानी दुश्मनी
* दोस्ती से दुश्मनी तक: कभी Lawrence Bishnoi का करीबी रहा भट्टी अब उसका कट्टर दुश्मन है। यह विवाद तब शुरू हुआ जब लॉरेंस ने आतंकी Hafiz Saeed को धमकी दी थी।
* गैंगस्टर को खतरा: हाल ही में लॉरेंस बिश्नोई के भाई Anmol Bishnoi ने दिल्ली कोर्ट से बुलेटप्रूफ जैकेट और सुरक्षा की मांग की थी, जिसमें उसने शहजाद भट्टी से जान का खतरा बताया था।
सुरक्षा एजेंसियों का विश्लेषण
विशेषज्ञों का मानना है कि इस संवेदनशील सामाजिक मुद्दे पर बयान देकर शहजाद भट्टी खुद को मुस्लिम समुदाय का रक्षक साबित करना चाहता है।
वह सोशल मीडिया के जरिए भारतीय युवाओं को गुमराह कर उन्हें Foot Soldiers के रूप में इस्तेमाल करने की फिराक में है।
NIA और Intelligence Bureau फिलहाल उसकी गतिविधियों पर कड़ी नजर रख रही हैं।
फरीदाबाद की सियासत: दो मंत्रियों में घमासान, बदल दिए मार्केट कमेटी चेयरमैन, अब आगे क्या होगा
फरीदाबाद की सियासत: दो मंत्रियों में घमासान, बदल दिए मार्केट कमेटी चेयरमैन, अब आगे क्या होगा
हरियाणा: स्कूलों में सुबह की प्रार्थना को लेकर गाइडलाइन जारी
https://hintnews.com/haryana-guidelines-issued-regarding-morning-prayers-in-schools/
फरीदाबाद पुलिस ने जारी की ट्रेफिक एडवाइजरी
