प्रॉपर्टी टैक्स न देने पर फरीदाबाद की 63 इकाइया सील 

फरीदाबाद। नगर निगम फरीदाबाद द्वारा बकायाजात की वसूली की मुहिम में तेजी लाते हुए दिंनाक 23.11.2021 को 63 इकाईयों को सील किया जिन पर करीब 1.05 करोड़ रूपये का प्रॉपर्टी टैक्स बकाया है।

63 units of Faridabad sealed for not paying property tax

एन0आई0टी0 जोन-1 ने 23 चल रही इकाईयों को सील किया जिन पर करीब 56.50 लाख रूपये का प्रॉपर्टी टैक्स बकाया है, एन0आई0टी0 जोन-2 ने 08 चल रही इकाईयों को सील किया जिन पर करीब 13.28 लाख रूपये का प्रॉपर्टी टैक्स बकाया है, एन0आई0टी0 जोन-3 ने 12 चल रही इकाईयों को सील किया जिन पर करीब 10.66 लाख रूपये का प्रॉपर्टी टैक्स बकाया है जिनमें से 02 इकाईयों ने प्रोपर्टी टैक्स मौके पर ही जमा करा दिया है, बल्लभगढ जोन-2 ने 05 चल रही इकाईयों को सील किया जिन पर करीब 06.21 लाख रूपये का प्रॉपर्टी टैक्स बकाया है इसी तरह ओल्ड फरीदाबाद जोन-1 ने 12 चल रही इकाईयों को सील किया जिन पर करीब 16.79 लाख रूपये का प्रॉपर्टी टैक्स बकाया है, ओल्ड फरीदाबाद जोन-2 ने 03 चल रही इकाईयों को सील किया जिन पर करीब 02.39 लाख रूपये का प्रॉपर्टी टैक्स बकाया है जिनमें से एक इकाईयों ने प्रोपर्टी टैक्स मौके पर ही जमा करा दिया है।

निगमायुक्त यशपाल यादव ने कहा कि जिन इकाईयों को सील किया जा चुका है और उनकी ओर से बकाया सम्पत्ति कर की राशि प्राप्त नही हुई है, उन इकाईयों की जल्दी ही निगम द्वारा नीलामी करने की कार्यवाही अमल मे लाई जाएगी। आयुक्त ने करदाताओं से अपील की है कि इस प्रकार की कठोर कारवाई से बचने के लिये सभी अपने-अपने बकायाजात की अदायगी तुरन्त करें।

इसके साथ-साथ आयुक्त नगर निगम ने सम्बंधित अधिकारियों को भी निर्देश दिए कि दिनांक 31.03.2022 तक सभी सम्पत्ति कर बकायादारों से बकायाजात वसूल किया जाये अथवा उनके विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।

Related posts