फरीदाबाद। जिला मजिस्ट्रेट यशपाल ने जिला में कोविड-19 के मामले सामने आने पर बनाए गए कंटेनमेंट जोन की सूची में संशोधन किया है। अपने नए आदेशों में जिला मजिस्ट्रेट ने जिला में 82 क्षत्रों में नए कंटेनमेंट जोन घोषित किए हैं।
Number of Containment Zone in NIT now increased from 120 to 131
Faridabad. District Magistrate Yashpal has amended the list of containment zones created in case of Kovid-19 cases in the district. In its new orders, the District Magistrate has declared new Containment Zones in 82 areas.
नए कंटेनमेंट जोन के शहरी क्षेत्र में 200 मीटर के दायरे में ग्रामीण क्षेत्र में एक हजार मीटर के दायरे में बफर जोन रहेंगे।
अपने आदेशों में जिला मजिस्ट्रेट ने बताया कि जिला में नए कंटेनमेंट जोन में डबुआ कालोनी, एनआईटी फरीदाबाद के 131 अलग-अलग क्षेत्र, बाढ़ मोहल्ला ओल्ड फरीदाबाद, जवाहर कालोनी के 9 अलग-अलग मकान, मुजेसर क्षेत्र के दो स्थान, ग्रीन फील्ड कालोनी के 21 क्षेत्र, सेक्टर-23 संजय कालोनी के 17 क्षेत्र, सेक्टर-62 के प्लाट नंबर 1136 से 1145, 1520 से 1563, 1886 से 1961 पी, 1962 1965, 2028 से 2031, 2032 से 2041, 2079 से 2087पी, 2980 पी से 2982 क्षेत्र शामिल हैं।
नए कंटेनमेंट जोन में सेक्टर-18 हाउसिंग बोर्ड कालोनी के सात क्षेत्र, राजकीय हाई स्कूल तिगांव की गली नंबर एक, गांव सिही, सेक्टर-10 फरीदाबाद के 26 क्षेत्र, इंदिरा कालोनी सेक्टर-5, सेक्टर-14 के 38 क्षेत्र, सेक्टर-7 फरीदाबाद के 37 क्षेत्र, गांव मवई के दो क्षेत्र, जय मां दुर्गा शॉप इंदिरा कालोनी नजदीक खेडी पुल, सेक्टर-87 हनुमान नगर दो क्षेत्र, पर्वतिया कालोनी के चार क्षेत्र, जैन कालोनी गली नंबर 6, पल्ला के आठ क्षेत्र, सेक्टर-16 फरीदाबाद के छह क्षेत्र, भारत कालोनी के छह क्षेत्र, पूर्व सैनिक कालोनी के नजदीक सेक्टर-49 के कुछ क्षेत्र, सेक्टर-3 फरीदाबाद के चार क्षेत्र, ऊंचा गांव बल्लभगढ़ के तीन क्षेत्र, भूड़ कालोनी ओल्ड फरीदाबाद के तीन क्षेत्र कंटेनमेंट जोन घोषित किए गए हैं।
जिला मजिस्ट्रेट ने अपने आदेशों में पंचशील कालोनी की गुप्ता पेंट्स एंड हार्डवेयर वाली गली से बसंतपुर रोड तक, सेक्टर 82 के दो क्षेत्र, सेक्टर 20-20ए के तीन क्षेत्र, सेक्टर-29 फरीदाबाद के पांच क्षेत्र, तिलपत पल्ला के तीन क्षेत्र, बसेलवा कालोनी के छह क्षेत्र, सेक्टर-49 सैनिक कालोनी के 61 क्षेत्र, सेक्टर-11 के 15 क्षेत्र, बीपीटीपी सेक्टर-84 का एक क्षेत्र, एसजीएम नगर के दो क्षेत्र, झाड़सेतली का एक क्षेत्र, भारत कालोनी का एक क्षेत्र, महावीर कालोनी बल्लभगढ़ का एक क्षेत्र, जैन कालोनी के दो क्षेत्र, तालाब रोड व मरकस मस्जिद बाबा नगर सेक्टर-19 क्षेत्र, सेक्टर-17 भीम बस्ती में सात क्षेत्र, सेक्टर-16ए में दो क्षेत्र, सैनिक कालोनी एक्सटेंशन टीपी स्कीम-1 सेक्टर-49 में एक क्षेत्र, दयालपुर प्रजापति मोहल्ला के छह क्षेत्र, पचियाला मोहल्ला में एक क्षेत्र, आदर्श नगर बल्लभगढ़ में तीन क्षेत्र को कंटनमेंट जोन घोषित किया है।
अपने आदेशों में जिला मजिस्ट्रेट यशपाल ने सेक्टर-9 फरीदाबाद में 30 क्षेत्र, एसी नगर व कृष्णा कालोनी में दो क्षेत्र, सेक्टर-19 में दो क्षेत्र, सेक्टर 65 में एक क्षेत्र, चंदावली हरीजन मोहल्ला और मोहना रोड का एक क्षेत्र, संत नगर, पंचशील पार्क बसंतपुर का एक क्षेत्र, पनहेड़ा खुर्द गांव के छह क्षेत्र, सेक्टर-22 फरीदाबाद का एक क्षेत्र, अनाज मंडी बल्लभगढ़ के पास का एक क्षेत्र, अहीरवाल ओल्ड फरीदाबाद के चार क्षेत्र, ओल्ड फरीदाबाद के 11 क्षेत्र, अहीरवाल बल्लभगढ़ में गली नंबर-2, इस्माईलपुर पल्ला में दो क्षेत्र नवादा खो कालोनी सेक्टर-49 में एक क्षेत्र, सेक्टर-30 फरीदाबाद में एक क्षेत्र, अजरौंदा सेक्टर 15-15ए में 57 क्षेत्र, कोली मोहल्ला में एक क्षेत्र, राजीव नगर में दो क्षेत्र, सेक्टर-46 में दो क्षेत्र, करौली गांव में एक क्षेत्र, सेक्टर-8 में 34 क्षेत्र, सेक्टर-87 में एक, गांव नवादा में एक, नेहरू कालोनी में दो, दयाल नगर फरीदाबाद में सात क्षेत्र, सेक्टर21ए में एक क्षेत्र, गांव धौज में 11 क्षेत्र, सेक्टर-55 में 16 क्षेत्र, गांव मोहना, गांव प्रह्लादपुर माजरा डीग, पीएनटी कालोनी एनआईटी-2 और सेक्टर 4आर में दो क्षेत्र कंटेनमेंट जोन घोषित किए गए हैं।