फरीदाबाद में कोरोना के 282 नए केस मिले, 278 स्वस्थ हुए

फरीदाबाद। जिले में बृहस्पतिवार को 282 नए कोरोना केस पाए गए। स्वस्थ होने के बाद कुल 278 मरीजों को विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई। लगातार गिरने वाला रिकवरी रेट 88.1 प्रतिशत रह गया है।

282 new corona cases found in Faridabad, 278 recovered

Faridabad. On Thursday, 282 new corona cases were found in the district. After recovering, a total of 278 patients were discharged from various hospitals. The continuously falling recovery rate is 88.1 percent.

प्रशासन के एक प्रवक्ता ने बताया कि जिला में अब तक 104723 लोगों को सर्विलांस पर लिया जा चुका है, जिनमें से 61304 लोगों का निगरानी में रखने का 28 दिन का पीरियड पूरा हो चुका है। शेष 43419 लोग अंडर सर्विलांस हैं।

कुल सर्विलांस में रखे गए लोगों में से 104922 होम आइसोलेशन पर हैं।

अब तक 175315 लोगों के सैंपल लैब में भेजे गए थे, जिनमें से 157955 की नेगेटिव रिपोर्ट मिली है तथा 379 की रिपोर्ट आनी शेष है।

अब तक 16981 लोगों के सैंपल पॉजिटिव मिले हैं, जिनमें से 381 लोगों को अस्पताल में दाखिल किया गया है तथा 1449 पॉजिटिव मरीजों को घर पर होम आइसोलेट किया गया है।

स्वस्थ होने के बाद 14952 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है।

अब तक 199 मरीजों की मौत हो चुकी है।

इसमें 53 मरीज गंभीर हालत में अस्पताल में दाखिल किए गए हैं इसी के साथ 09 मरीजो को आईसीयू में रखा गया है।

आज जिले में 282 नए केस आए हैं जिसमें कोरोना के साथ-साथ अन्य विभिन्न बीमारियां भी कारण रही।

आज जिला में कोरोना के केस का डबलिंग रेट 80.2 दिन व रिकवरी रेट 88.1 प्रतिशत है।

उन्होंने लोगों से आवाहन किया है कि किसी को भी अपने आस-पास संदिग्ध मरीज की जानकारी मिले तो उसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग के हेल्पलाइन नंबर 0129-2415623 पर या जिला प्रशासन के कंट्रोल रूम के हेल्पलाइन नंबर 0129-2221000 व 1950 पर जानकारी दे।

Related posts