पाकिस्तान का बड़ा हमला, तीन सैनिक शहीद, भारत ने बमों से उड़ाए आतंकी लॉन्च पैड

श्रीनगर। एलओसी पर कुपवाड़ा व पुंछ जिले में पाकिस्तानी गोलाबारी में तीन जवान शहीद हो गए। पांच अन्य घायल हैं। सेना ने भी गोलाबारी का मुंहतोड़ जवाब दिया है। बताया जा रहा है कि भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तानी सेना को भारी नुकसान हुआ है। सेना ने लीपा वैली में आतंकियों के लॉन्च पैड और पाक सेना के कई पोस्ट को तबाह कर दिए हैं।

Pakistan’s major attack, three soldiers martyred, India blasts terrorists launch pad

Srinagar. Three soldiers were killed in Pakistani shelling in Kupwara and Poonch districts on the LoC. Five others are injured. The army has also given a befitting reply to the shelling. It is being told that the Pakistani army has suffered heavy losses in retaliation by the Indian Army. The army has destroyed the terrorists’ launch pad and several posts of the Pak Army in the Lipa Valley.

सेना की इस कार्रवाई में कई पाकिस्तानी सैनिकों के घायल और कई आतंकियों के मारे जाने की भी सूचना है। हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

इससे पहले उत्तरी कश्मीर के सीमांत जिले कुपवाड़ा के नौगाम सेक्टर में पाकिस्तान ने भारतीय सेना की अग्रिम चौकियों को निशाना बनाते हुए गोलाबारी की। पाकिस्तानी सेना ने मोर्टार दागे और छोटे-बड़े हथियारों से फायरिंग की। दोपहर करीब एक बजे तक गोलाबारी जारी रही।

सेना के एक अधिकारी ने बताया कि गोलाबारी में सेना के दो जवान शहीद हो गए, जबकि 4 अन्य घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए श्रीनगर स्थित 92 बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया। शहीद जवानों में 15 सिख लाई का हवलदार कुलदीप सिंह और 8 जैक राइफल्स का राइफल मैन शुभम शर्मा शामिल हैं। हालांकि, सेना ने शहीद जवानों के नाम की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। जबकि घायलों की पहचान आठ जैक राइफल्स के नायब सूबेदार इशर दास, राइफल मैन गौरी सिंह, हवलदार दिनेश और 15 सिख लाई के सिपाही संदीप सिंह के तौर पर हुई है।

वहीं, पुंछ जिले के मनकोट और कृष्णा घाटी सेक्टर में बुधवार की रात पाकिस्तान की ओर से की गोलाबारी में लांस नायक करनैल सिंह शहीद हो गए। वे पंजाब के लोहा खेड़ा गांव के रहने वाले थे। एक अन्य घायल जवान वरिंदर सिंह को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सेना की ओर से करनैल सिंह को श्रद्धांजलि देने के बाद वीरवार को दोपहर बाद उनका पार्थिव शरीर पैतृक गांव भेज दिया गया। सेना के अनुसार तीनों बहादुर थे। उनके बलिदान को हमेशा याद किया जाएगा।

47 बार तोड़ा सीजफायर

पुंछ में पाकिस्तान पिछले पांच दिनों से लगातार गोलाबारी कर रहा है। सितंबर महीने में 47 बार उसने सीजफायर का उल्लंघन किया है। पांच सितंबर को राजोरी जिले के सुंदरबनी सेक्टर में गोलाबारी में एक जवान शहीद हो गए थे, जबकि दो अन्य घायल हुए थे। दो सितंबर को केरी सेक्टर में गोलाबारी में एक जेसीओ शहीद हो गए थे।

पाकिस्तान ने दागे 120 एमएम के गोले

पाकिस्तान की ओर से पुंछ में 120 एमएम के गोले दागे गए। सूत्रों की मानें तो पाकिस्तानी सेना इन क्षेत्रों में आतंकियों को घुसपैठ कराने की मंशा से गोलाबारी कर रही है। कुछ वर्ष पूर्व तक गुलाम कश्मीर से पाकिस्तानी सेना के सहयोग से आतंकी आसानी से घुसपैठ करने में सफल हो जाते थे। मगर अब भारतीय सेना की इन क्षेत्रों में चाकचौबंद सुरक्षा व्यवस्था और आतंकियों की घुसपैठ को नामुमकिन कर देने के बाद पाक सेना बौखलाहट में भारतीय सेना की चौकियों और रिहायशी इलाकों में गोलाबारी कर रही है।

आईबी पर भी पाकिस्तान ने की गोलाबारी

भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) पर कठुआ जिले के हीरानगर सेक्टर में संघर्ष विराम का उल्लंघन कर पाकिस्तान ने बीएसएफ की चौकियों पर गोलाबारी की। बुधवार रात साढ़े नौ बजे से लेकर वीरवार तड़के साढ़े तीन बजे तक पाकिस्तानी 25 चिनाब रेंजर्स ने करोल पंगा चौकी से बीएसएफ की करोल मात्रयां और करोल कृष्णा चौकी को निशाना बनाया।

सीमा सुरक्षा बल के जवानों में भी इस गोलाबारी का पाकिस्तानी सेना को मुंहतोड़ जवाब दिया। हालांकि इस दौरान किसी भी प्रकार के नुकसान की सूचना नहीं है। गौर हो कि सीमा पर सुरक्षा बांध बनाने का कार्य दोबारा शुरू किया गया है। इससे प्रभावित करने के लिए पाकिस्तानी सेना रात को लगातार गोलीबारी कर रही है। इसके अलावा गोलाबारी की आड़ में घुसपैठ कराने की भी कोशिश की जा रही है।

 

Related posts