फरीदाबाद। नोएडा के बाद अब फरीदाबाद-दिल्ली बॉर्डर पर कोविड-19 का रैंडम टेस्ट शुरू हो गया है। फरीदाबाद जिला प्रशासन ने आज से दिल्ली से फरीदाबाद की तरफ आने वाले वाहन चालकों का रैंडम टेस्ट शुरू कर दिया है। प्रशासन का मानना है कि इससे जिले में कोविड-19 प्रसार को नियंत्रित किया जा सकेगा। फरीदाबाद दिल्ली बॉर्डर पर लगाई गई टेस्टिंग वेन पर कोई भी यात्री अपने स्तर पर भी टेस्ट करवा सकेगा।
Random tests of corona started at Faridabad-Delhi border for prevention of corona
Faridabad. After Noida, a random test of Kovid-19 has started on the Faridabad-Delhi border. The Faridabad district administration has started random test of drivers coming from Delhi towards Faridabad from today. The administration believes that this will control Kovid-19 proliferation in the district. Any passenger will also be able to get tested at his level on the testing van installed on the Faridabad Delhi border.
ज्ञात हो कि त्यौहारी सीजन के दौरान हर रोज कोरोना संक्रमण के 600-700 केस आने लगे हैं।
शुक्रवार को भी रिकार्डतोड़ 886 केस मिले हैं।
इसी वजह से प्रशासन ने हर स्तर पर कोविड-19 को कंट्रोल करने के उपाय शुरू कर दिए हैं।
रेंडम टेस्टिंग भी उन्हीं उपायों में से एक है।
फरीदाबाद दिल्ली बॉर्डर पर तैनात कोविड-19 टेस्टिंग वैन के जरिए फरीदाबाद की तरफ आने वाले वाहन चालकों का रैंडम टेस्ट जिला प्रशासन ने शुरू कर दिया है।
इसके तहत किसी भी वाहन को रोककर उसमें सवार यात्रियों का कोविड-19 किया जाएगा।
बता दें कि अभी तक फरीदाबाद जिले में करीब 488 लोगों की कोविड-19 थे मौत हुई है और फिलहाल जिले में 4147 कोविड-19 एक्टिव केस हैं।
फरीदाबाद के डीसी यशपाल यादव ने बताया कि प्रशासन हर दूसरे दिन कंटेनमेंट जोन रिवाइस कर रहा है। जहां केस मिल रहे हैं, उन्हें कंटेनमेंट जोन में शामिल किया जा रहा है। जहां केसेस कम हो रहे हैं या खत्म हो गए हैं, उन्हें कंटेनमेंट जोन से निकाला जा रहा है।
उन्होंने उम्मीद जताई कि अगले 2 से 3 हफ्ते में जो केस इस बढ़े हैं, उनकी संख्या पर नियंत्रण कर लिया जाएगा।