राहतः फरीदाबाद में कोरोना का रिकवरी रेट बढ़कर हुआ 92.9 प्रतिशत, 96 नए संक्रमित, सर्वाधिक मरीज ग्रीन फील्ड कॉलोनी, जवाहर कॉलोनी, सेक्टर 7, 8, 29, 78, एनएच 4 से मिले

फरीदाबाद। जिले में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस के 96 नए संक्रमित पाए गए और 141 मरीजों को स्वस्थ होने परघर भेज दिया गया है। स्वस्थ होने की दर 92.9 प्रतिशत हो गयी है।

Recovery rate of Corona in Faridabad increased to 92.9 percent, 96 newly infected, most patients were found from Green Field Colony, Jawahar Colony, Sector 7, 8, 29, 78, NH 4

Faridabad. On Thursday, 96 newly infected corona viruses were found and 141 patients have been sent home on recovery. The recovery rate has been 92.9 percent.

बुधवार को रिकवरी रेट 92.5 प्रतिशत था, जो अब बढ़कर 92.9 प्रतिशत हो गया है।

आज मिले मरीजों में हुडा विभाग के 11 और आरटीए विभाग के 10 कर्मचारियों के संक्रमित होने की सूचना है।

केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर भी संक्रमित हुए हैं।

बृहस्पतिवार को मिले संक्रमित इन क्षेत्रों से आएः

  • ग्रीन फील्ड कॉलोनी से 6,
  • जवाहर कॉलोनी से 5,
  • सेक्टर 7 से 4,
  • सेक्टर 8, 29, 78, एनएच 4 से 3-3,
  • सेक्टर 82, एसजीएम नगर, बसेलवा कॉलोनी, जीवन नगर, शिव दुर्गा विहार, सूरदास कॉलोनी से 2-2,
  • सेक्टर 21, 25, 41, 56, 64, 65, 75, 85, 86, एनआईटी एक, सेहतपुर, बल्लभगढ़, इंदिरा एन्क्लेव, नेकपुर, चावला कॉलोनी, नंगला एन्क्लेव, चार्म्सवुड विलेज, भूड़ कॉलोनी, अरावली टॉवर ओमेक्स हिल्स, अहीरवाड़ा, खेड़ीकलां, राजीव कॉलोनी, शिव कॉलोनी, मवई, मेवला महाराजपुर, प्रतापगढ़, कृष्ण कॉलोनी, पाली गांव, बेवरली हिल्स टॉवर, संजय एन्क्लेव से 1-1,
  • अन्य इलाकों से 26,

प्रशासन के एक प्रवक्ता ने बताया कि जिला में अब तक 84144 लोगो को सर्विलांस पर लिया जा चुका है, जिनमें से 39777 लोगों का निगरानी में रखने का 28 दिन का पीरियड पूरा हो चुका है।

शेष 44367 लोग अंडर सर्विलांस हैं। कुल सर्विलांस में रखे गए लोगों में से 84311 होम आइसोलेशन पर हैं।

अब तक 122909 लोगों के सैंपल लैब में भेजे गए थे, जिनमें से 110430 की नेगेटिव रिपोर्ट मिली है तथा 292 की रिपोर्ट आनी शेष है।

अब तक 12187 लोगों के सैंपल पॉजिटिव मिले हैं, जिनमें से 234 लोगों को अस्पताल में दाखिल किया गया है तथा 464 पॉजिटिव मरीजों को घर पर होम आइसोलेट किया गया है।

इसी प्रकार ठीक होने के बाद 11322 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है।

अब तक 167 मरीजों की मौत हो चुकी है। इसमें 34 मरीज गंभीर हालत में अस्पताल में दाखिल किए गए हैं। इसी के साथ 08 मरीजो को आईसीयू में रखा गया है।

आज जिले में 96 नए केस आए हैं, जिसमें कोरोना के साथ-साथ अन्य विभिन्न बीमारियां भी कारण रही।

आज जिला में कोरोना के केस का डबलिंग रेट 94.2 दिन व रिकवरी रेट 92.9 प्रतिशत है।

Related posts