रोटरी क्लबों ने एक पखवाड़े में एकत्रित किए 411 रक्त यूनिट्स

 

फरीदाबाद। रोटरी वर्ष 2020.21 के पहले पखवाड़े में विभिन रोटरी क्लबों द्वारा 15 रक्तदान शिविर लगाए गए, जिनमें रोटरी ब्लड बैंक ने 411 यूनिट इकट्ठा किए। कोविड-19 के प्रभाव के चलते जब सभी यूनिवर्सिटिटेस, महाविद्यालय, संस्थान बंद हैं और उध्योगिक गतिविधियां पूर्ण रूप से कार्य नहीं कर रही हैं, ऐसे समय में रोटरी क्लबों का प्रयास बहुत महत्वपूर्ण और सराहनीय है।

Rotary clubs collected 411 blood units in a fortnight

रोटरी क्लब की रक्तदान समिति के जिला चेयरमैन एचएल भूटानी ने बताया कि आरसीएफ मिडटाउन (2 शिविर 101 इकाइयां), एनआईटी (2 शिविर 93 इकाइयां), आस्था (3 शिविर 70 इकाइयां), इंडस्ट्रियल टाउन (1 शिविर 42 इकाइयां), ईस्ट (4 शिविर 41 इकाइयां), अरावली (2 शिविर 33 इकाइयां) और कॉस्मोपॉलिटन (1 शिविर 20 इकाइयां) के योगदान से अग्रणी रहंी।

उन्होंने कहा कि अधिक महत्वपूर्ण बात ये है कि लगभग 40 प्रतिशत, 157 रक्त इकाइयां श्री सत्य साई संजीवनी अस्पताल, 39 इकाइयां थैलेसीमिक बच्चों को 118 रक्त इकाइयां निशुल्क प्रदान की गईं। थैलेसीमिक केयर यूनिट (पीपी सतीश गोसाईं और आरसीएफ मिडटाउन का एक ड्रीम प्रोजेक्ट है) रोटरी ब्लड बैंक फरीदाबाद द्वारा चलाया जा रहा है।

रोटरी ब्लड बैंक फरीदाबाद के प्रधान महेन्द्र मेहतानी, सचिव आशीष गुप्ता, जिला को चेयरमैन दीपक प्रसाद ने सभी समाज सेवी संस्थानों से अपील की है कि वर्तमान में रक्त की कमी देखते हुए अधिक से अधिक रक्तदान शिविर लगाएं, ताकि सभी जरूरतमंदो को खून उपलब्द करवाया जा सके।

उन्होंने सभी क्लबों के प्रधानांे एवं उनकी टीमों के योगदान के लिए आभार प्रकट किया।

Related posts