फरीदाबाद। नकली पुलिसकर्मी बनकर महिलाओं से कंगन उतरवाने वाले चार आरोपियों को बदरपुर बॉर्डर की क्राइम ब्रांच पुलिस ने गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है।
Sajid, Sanawar Ali, Younus, Amjad roamed as policemen in Faridabad, cheating women, arrested
Faridabad. The Crime Branch Police of Badarpur Border has succeeded in arresting the four accused who took away the bracelets from women as fake policemen.
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि क्राइम ब्रांच बॉर्डर ने आरोपी साजिद, सनावर अली, यूनुस, अमजद को गिरफ्तार किया है।
आरोपी साजिद और सनावर अली हरिद्वार उत्तराखंड के रहने वाले हैं। वहीं आरोपी यूनुस और अमजद, पाटिल नगर महाराष्ट्र के रहने वाले हैं।
आरोपियों ने फरीदाबाद शहर में जुलाई महीने में एक ही तारीख को थाना सेक्टर 17 और थाना सेंट्रल एरिया में 2 वारदात को अंजाम दिया था।
इसलिए आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी के तहत मामला दर्ज किया गया था।
पूछताछ पर आरोपियों ने बताया कि वह नकली पुलिसकर्मी बनकर सिविल ड्रेस में रहते थे और महिलाओं को अपने आपको पुलिसकर्मी बताते थे। उन्हें गुमराह कर उनके आभूषण उतरवा लिया करते थे।
महिलाओं के उतरवाए हुए असली आभूषणों को अपने पास रख लेते थे और आरोपी नकली आभूषण को महिलाओं के बैग, पर्स इत्यादि में रख देते थे। आरोपियान पहले से ही अपने पास नकली आभूषण रखा करते थे, ताकि इनको जल्दी से बदल सके।
पुलिस ने आरोपी से 2 सोने के कड़े, 2 सोने के कंगन बरामद कर आरोपीयों को अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है।