फरीदाबाद। जिले में शुक्रवार को कोरोना के 189 नए मरीज पाए गए और 237 मरीजों को स्वस्थ होने पर आज घर भेज दिया गया। स्वस्थ होने की दर 95 प्रतिशत हो गयी है। वही बीते 24 घंटों के दौरान 2 मरीजों की मौत हुई है।
Seven-year-old child dies from Corona for the first time in Faridabad, most patients were found in SGM Nagar and Sector 62 and NIT 3
Faridabad. On Friday, 189 new Corona patients were found in the district and 237 patients were sent home today when they are healthy. The rate of recovery is 95 percent. During the same 24 hours, 2 patients have died.
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन में पहली बार बताया गया है कि एसजीएम नगर निवासी 7 वर्षीय एक बच्चे की मौत हुई है।
अब तक युवाओं, प्रोढ़ों और वृद्धों के ही कोरोना से मृत्यु के समाचार मिले हैं।
किंतु शहर में ऐसा पहली बार हुआ है कि जब 7 वर्षीय बच्चे की मृत्यु हुई है।
मृतक बच्चा जी. ब्लॉक एसजीएम नगर का है और उसका पटेल चौक स्थित श्मशान में कोविड-19 गाइडलाइन के तहत अंतिम संस्कार किया गया है।
इससे पहले गुड़गांव के भर्ती 3 दिन की बच्ची की मौत भी हो चुकी है, जिसे पाली स्थित कब्रिस्तान में दफनाया गया था।
एक अन्य मृतक में सेक्टर 23ए निवासी 65 वर्षीय एक वृद्धा शामिल है।
स्वास्थ्य विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि जिला में अब 129699 लोगों को सर्विलांस पर लिया जा चुका है, जिनमें से 87339 लोगों का निगरानी में रखने का 28 दिन का पीरियड पूरा हो चुका है।
शेष 42360 लोग अंडर सर्विलांस हैं।
कुल सर्विलांस में रखे गए लोगों में से 129937 होम आइसोलेशन पर हैं।
224187 लोगों के सैंपल लैब में भेजे गए थे, जिनमें से 201550 की नेगेटिव रिपोर्ट मिली है तथा 289 की रिपोर्ट आनी शेष है।
अब तक 22348 लोगों के सैंपल पॉजिटिव मिले हैं, जिनमें से 267 लोगों को अस्पताल में दाखिल किया गया है तथा 603 पॉजिटिव मरीजों को घर पर होम आइसोलेट किया गया है।
स्वस्थ होने के बाद 21240 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है।
अब तक 238 मरीजों की मौत हो चुकी है।
इसमें 26 मरीज गंभीर हालत में अस्पताल में दाखिल किए गए हैं और 8 मरीजो को आईसीयू में रखा गया है।
आज जिले में 189 नए केस आए हैं, जिनमें कोरोना के साथ-साथ अन्य विभिन्न बीमारियां भी कारण रही।
जिला में कोरोना के केस का डबलिंग रेट 101.8 दिन व रिकवरी रेट 95 प्रतिशत है।
यहां मिले सर्वाधिक मरीजः
SGM Nagar(6),
Sec-62 (4), NIT-3 (4),
Garg colony (3), Housing board colony (3), Sainik Colony (3), Sec-8 (3), Sec-14 (3), Sec-88 (3), BaselwaColony (3), Green Field Colony (3), Ballabgarh (3), Charamwood (3), Sehatpur(3), Sec-25 (3), Kundan Colony (3),
NIT-1 (2), Sihi(2), Sec-85 (2), Sec-29 (2), Sec-49 (2), Sec-81 (2), Old FBD (2), Nahar singh Colony (2), Buapur(2), ChawlaColony (2), Palla (2), Adarsh nagar(2), Sec-11 (2), Jawahar colony (2), Bharat colony (2), Sec-87 (2), Princess Park (2), sec-77 (2), Nangla (2), Sec-64 (2), Sec-15 (2), Shiv colony (2), Indira enclave (2), Amar nagar(2), Gandhi colony (2), Sec- 29 (2), Gaunchi(2), Tigaon (2), Sec-3 (2),NIT-5 (2), Bhanakpur(2), Chandawali(2), Badoli(2), Sec-28 (2), GopiColony (2), Ashoka Enclave (2), Sec-7 (2), Sec-8 (2),
Pali(1), Sec-23 (1), Sec-14 (1),
other area (45)