हरियाणा में 15 अक्टूबर से स्कूलों की कुछ कक्षाएं खुलेंगी, जानिए कौन से छात्र होंगे प्रभावित

चंडीगढ़। हरियाणा में 15 अक्टूबर से स्कूल खुलेंगे। इस सूचना की शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पुष्टि कर दी है। शिक्षा मंत्री के बयान के साथ शिक्षा विभाग ने स्कूल खोलने की तैयारियां भी शुरू कर दी हैं।

Some classes of schools will open in Haryana from October 15, know which students will be affected

Chandigarh. Schools will open in Haryana from October 15. This information has been confirmed by Education Minister Kanwarpal Gurjar during the press conference. With the statement of the Education Minister, the education department has also started preparations for opening the school.

शिक्षा विभाग राज्य में 9वीं से लेकर 12वीं तक की कक्षाएं खोल चुका है।

स्कूलों में कोरोना गाइड लाइन के अनुसार कक्षाएं लगना शुरू हो गई हैं।

अब 15 अक्टूबर से 6वीं से लेकर 10वीं तक की कक्षाएं भी शुरू करने का निर्णय लिया गया है।

कक्षा 1 से 5 तक के छात्रों के लिए स्कूल खोलने पर अभी निर्णय नहीं लिया गया है।

शिक्षा विभाग ने से 6वीं से लेकर 10वीं तक के लिए स्कूलों को खोलने की तैयारी शुरु कर दी है।

शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान 15 अक्टूबर से प्रदेश को स्कूलों को खोलने की बात कही। उन्होंने केंद्र सरकार की गाइडलाइन के अनुसार स्कूल खोल जाएंगे।

गुर्जर ने बताया कि अभी नियमित रूप से स्कूलों का संचालन नहीं होगा। इस बीच पहली नवंबर से कॉलेज एवं विश्वविद्यालयों में नियमित पढ़ाई शुरू करने की योजना पर काम जारी है।

इससे पहले केंद्र ने निर्देश जारी किया था कि 15 सितंबर से राज्य में 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों को स्कूलों में आने की छूट दी जा चुकी है। इसी तरह से कॉलेजों एवं विश्वविद्यालयों में भी दाखिले शुरू हो चुके हैं।

हालांकि कई अभिवावक ऐसे भी हैं, जो अभी भी स्कूल खोलने के पक्ष में नहीं हैं। कुछ ऐसे परिवार भी हैं, जिन्होंने बड़ी कक्षाओं के बच्चों को स्कूल जाने की अनुमति दी है। इसे लेकर जिला स्तर पर शिक्षा अधिकारियों की ड्यूटी भी लगेगी।

अभिभावकों से राय मिलने के बाद ही नियमित कक्षाओं के लिए स्कूल खुलेंगे। राज्य सरकार द्वारा स्कूल खोलने से पहले करनाल के निगदू तथा सोनीपत के वजीदपुर में ट्रायल के तौर पर स्कूल खोले थे।

स्कूलों ने हालांकि ये कहा है कि प्रशासन ने कोरोना को लेकर जो भी गाइडलाइन जारी की है वो सबसे पहले फॉलो करनी होगी। बच्चों को सैनीटाइजर, मास्क और जरुरी चीजें बच्चों को साथ देनी है।

 

Related posts