NEP 2020 के अनुरूप हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला, कक्षा एक में दाखिले की उम्र तय, छह महीने की छूट पूरी तरह खत्म, पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट के निर्देशों के बाद बदले नियम, हरियाणा स्कूलों में एडमिशन को लेकर नया फ्रेमवर्क लागू, शिक्षा सत्र 2026-27 से लागू होंगे नए नियम, अब 5 साल के बच्चे जाएंगे प्री-प्राइमरी कक्षा में, हरियाणा शिक्षा व्यवस्था में बड़ा बदलाव, अभिभावकों को राहत और स्पष्टता, चंडीगढ़। हरियाणा के स्कूलों में पढ़ाई शुरू करने वाले बच्चों और उनके अभिभावकों के लिए एक बड़ा बदलाव सामने आया है। हरियाणा की भाजपा सरकार ने शिक्षा सत्र 2026-27 से कक्षा पहली में दाखिले के लिए न्यूनतम आयु सीमा तय कर दी है। नए नियमों के तहत अब छह साल से कम उम्र के बच्चों को पहली कक्षा में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। नई उम्र सीमा क्या होगी सरकार द्वारा जारी नए दिशा-निर्देशों के अनुसार, कक्षा एक में दाखिले के लिए बच्चे की आयु कम से कम छह वर्ष होना अनिवार्य होगा। इसके साथ ही पहले दी जा रही छह महीने की आयु छूट को पूरी तरह समाप्त कर दिया गया है। यानी अब किसी भी स्थिति में छह साल से कम उम्र के बच्चों को पहली कक्षा में दाखिला नहीं मिल सकेगा। NEP 2020 और हाईकोर्ट के निर्देश यह फैसला NEP 2020 और पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट के निर्देशों के अनुपालन में लिया गया है। दरअसल, एक याचिका पर सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को कड़ी फटकार लगाई थी। अदालत ने कहा था कि हरियाणा में स्कूल दाखिले के नियम नई शिक्षा नीति के अनुरूप नहीं हैं और सरकार को अपने बायलॉज अपडेट करने के निर्देश दिए थे। प्री–प्राइमरी में मिलेगा प्रवेश नए नियमों के अनुसार, जो बच्चे छह साल से कम उम्र के होंगे, उन्हें कक्षा पहली के बजाय प्री-प्राइमरी कक्षाओं में दाखिला दिया जाएगा। इससे बच्चों को औपचारिक शिक्षा के लिए मानसिक और शैक्षणिक रूप से बेहतर तैयारी का अवसर मिलेगा। पहले क्या था नियम अब तक हरियाणा में 5 से 6 वर्ष की आयु के बच्चों को कक्षा पहली में प्रवेश की अनुमति थी। उम्र में दी जाने वाली छूट के कारण कई बच्चे तय समय से पहले औपचारिक शिक्षा में प्रवेश कर रहे थे। नए नियमों से इस व्यवस्था में स्पष्टता आएगी और पूरे राज्य में एक समान प्रणाली लागू होगी। ये भी पढ़ें: (देश-दुनिया, हरियाणा और फरीदाबाद की खबरें पढ़ने के लिए अपने व्हाट्सअप ग्रुप में 9811231758 नंबर ऐड करें.) कुंडली मानेसर पलवल एक्सप्रेसवे पर कोहरे में ट्रकों की टक्कर, जिंदा जले ट्रक ड्राइवर और हेल्पर https://hintnews.com/trucks-collide-in-fog-on-kundali-manesar-palwal-expressway-truck-driver-and-helper-burned-alive/ फरीदाबाद: बोतलबंद पानी खरीदने के लिए मजबूर किया, रेस्टोरेंट पर लगा जुर्माना https://hintnews.com/faridabad-restaurant-fined-for-forcing-customers-to-buy-bottled-water/ फरीदाबाद में National Highway पर कोहरे में भी दिखेगा साफ रास्ता, स्पीड लिमिट, मोड़, सर्विस रोड, कट, संकेतक सबकी होगी मरम्मत https://hintnews.com/clear-visibility-on-the-national-highway-in-faridabad-even-in-fog-speed-limits-turns-service-roads-intersections-and-signs-will-all-be-repaired/ फरीदाबाद: GRAP स्टेज-IV…
Read More