हरियाणा भाजपा के इस पूर्व विधायक ने किया कांग्रेस में जाने का ऐलान

जींद। हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने एक और पूर्व विधायक को कांग्रेस में शामिल करके अपनी राजनीतिक परिपक्वता का परिचय दिया है। उन्होंने पूर्व परमिंदर ढुल से मुलाकात की और मुलाकात के बाद ढुल ने कांग्रेस को समर्थन देने की घोषणा की।

This former MLA of Haryana BJP announced to join Congress

Jind. Former Haryana Chief Minister Bhupendra Singh Hooda has demonstrated his political maturity by inducting another former MLA into the Congress. He met former Parminder Dhul and after meeting Dhul announced his support to the Congress.

ढुल ने मीडिया को बताया कि हुड्डा से उनकी मुलाकात हुई है। मुलाकात में राजनीतिक, सामाजिक और पारिवारिक विषयों पर चर्चा हुई। चर्चा के बाद निर्णय हुआ कि हम आज कांग्रेस को समर्थन दे रहे हैं।

ढुल ने बताया कि अब पूरे दल-बल के साथ बरौदा में जुटेंगे। हमारा पूरा प्रयास रहेगा कि कांग्रेस की जीत हो।

दलबदलू होने के आरोपों में पर ढुल ने कहा कि वे किसान परिवार में जन्मे हैं और किसानों के लिए कुछ भी त्याग करना पड़े, तो वे इसके लिए तैयार हैं।

सूत्रों के अनुसार हुड्डा मुलाकात के लिए ढुल के निवास पर गए थे।

ढुल ने चार दिनों पहले ही भाजपा से इस्तीफा दिया था।

उन्होंने इस्तीफा के लिए कृषि कानूनों को जिम्मेदार ठहराया था।

वे 2009 से 2014 के बीच विधायक रहे और जुलाना-जींद की राजनीति पर गहरी पकड़ रखते हैं।

मुलाकात के समय इनेलो के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अशोक अरोड़ा और सफीदों के विधायक सुभाष गंगोली भी मौजूद रहे।

 

Related posts