फरीदाबाद की प्याली रोड पर अधिकारियों ने तरस नहीं खाया, इनेलो नेता पन्नू गड्ढे भरने शुरू किए

फरीदाबाद। हार्डवेयर-प्याली चौक रोड लगभग एक साल से जर्जर हालत में है। यहां के गड्ढों में गिरकर दर्जनों लोग घायल हो चुके हैं। सैकड़ों लोगों ने सोशल मीडिया में इस सड़क के पुनर्निमाण के लिए सोशल मीडिया पर आवाज उठाई है। इसके बावजूद नगर निगम के अधिकारियों की मोटी खाल पर कोई असर नहीं पड़ा। थक-हारकर नगर निगम को सबक सिखाने के लिए लोगों ने ही गड्ढे भरने की मुहिम शुरू कर दी।

Officials did not feel pity on Piali road of Faridabad, INLD leader Pannu started filling  pits

Faridabad. Hardware-Chali Chowk Road has been in a shambles for almost a year. Dozens of people have been injured by falling into the pits here. Hundreds of people have raised their voice on social media to rebuild this road. Despite this, there was no impact on the thick skin of the municipal officials. To teach a lesson to the municipal corporation, people started the campaign to fill the pit.

स्मार्ट सिटी फरीदाबाद की विधानसभा एनआईटी 86 में सड़कों की जर्जर हालत में गहरे गड्ढों के चलते रोजाना हादसे हो रहे हैं, जिसको देखते हुए आईएनएलडी महिला जिला अध्यक्ष जगजीत कौर पन्नू ने हार्डवेयर से प्याली की मुख्य सड़क को ठीक करने का बीड़ा उठाया है।

विजयदशमी के पर्व पर जगजीत कौर पन्नू व समाजसेवियों ने इस सड़क पर बने हुए गड्ढों को भरने के लिए मलवा डालकर सड़क को समतल करने का सांकेतिक काम किया।

जगजीत कौर पन्नू ने कहा इस सड़क का निर्माण कार्य कर जल्दी से शुरू नहीं किया गया, तो इसके लिए वह आगे वह सरकार व प्रशासन के खिलाफ बड़ा जन आंदोलन भी करने से पीछे नहीं हटेगी और क्षेत्र में रहने वाले लाखों लोगों के जीवन से खिलवाड़ किसी को नहीं करने देगी।

इस कार्यक्रम में डबुआ कॉलोनी गुरुद्वारा सी ब्लॉक की टीम, भगत सिंह टीम, नवप्रयास संस्थान, कुलदीप, चुन्नीलाल बांगा, विक्की सलूजा आत्मा सिंह, मुख्त्यार सिंह, जसविंदर सिंह, अमृतपाल सिंह, कुलप्रीत सिंह, हनी सिंह, सुनील यादव, सत्येंद्र सिंह, सोनू लखवंत सिंह, अन्य लोग इस सेवा के लिए मौजूद रहे।

Related posts