फरीदाबाद। नेशनल एसोसिएशन फार द ब्लाइंड (नैब) की फरीदाबाद शाखा को पृथला स्थित टोकाय इम्पीरीयल रबर इंडिया ने एक ईको गाड़ी, 9 कम्पयूटर, 140 किलोवाट का जेनरेटर और साथ में एक ब्रेल प्रिन्टर प्रदान किया।
Tokai Imperial Rubber India donated an Eco vehicle, 9 computers, a generator and a Braille printer to NAB
इस कार्यक्रम में कंपनी के उपाध्यक्ष गौतम साजवान, फाइनेन्स प्रबंधक संजय गुप्ता, एचआर प्रबंधक विशाल आनन्द, कम्पनी की सचिव नेहा ने नेशनल एसोसिएशन फार द ब्लाइंड की फरीदाबाद के अध्यक्ष अजीत सिंह पटवा, महासचिव हेम सिंह यादव, समाजसेवी प्रमोद गुप्ता, कृष्ण मलिक और समस्त दृष्टिहीन बच्चे उपस्थित थे।
इसके लिए संस्था के प्रधान अजीत सिंह पटवा और समाजसेवी प्रमोद गुप्ता ने टोकाय इम्पीरीयल रबर इंडिया का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि यह संस्था दृष्टिबाधितों के लिए कई दशकों से प्रयासरत हरियाणा की अकेली संस्था है। यहां शिक्षण और प्रशिक्षण प्राप्त करके हजारों दृष्टिबाधितों ने अपना जीवन संवारा है और रोजगार प्राप्त किया है। उन्होंने लोगों से अपील की कि इस संस्था को अधिकाधिक सहयोग करें, ताकि यहां के बच्चे भी उच्च प्रशिक्षण प्राप्त करके सामान्य बच्चों की तरह जीवन-यापन कर सकें।