परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने मां सारिका प्रतिमा की स्थापना की

फरीदाबाद। केबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा व फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र के विधायक नरेंद्र गुप्ता द्वारा कश्मीर में माँ पार्वती के रूप में की पूजे जाने वाली मां सारिका की मूर्ति को नमन कर मूर्ति की स्थापना की गई। कश्मीरी सेवक समाज सेक्टर 17 द्वारा आयोजित मां सारिका सम्मान अवार्ड तथा मां सारिका की मूर्ति स्थापना पर बतौर मुख्य अथिति के रूप शिरकत करते हुए परिवहन एवं खनन मंत्री मूलचंद शर्मा के करकमलों द्वारा 8 लोगो को विभिन्न सेवाओं के लिए माँ सारिका अवार्ड देकर सम्मानित किया गया।

Transport Minister Moolchand Sharma established Maa Sarika statue

Faridabad. The statue was erected after the cabinet minister Moolchand Sharma and Faridabad Assembly MLA Narendra Gupta bowed to the idol of mother Sarika, worshiped as Maa Parvati in Kashmir. 8 people were honored with the Maa Sarika Award for various services by Transport and Mining Minister Moolchand Sharma’s Karakamalas, who attended the Maa Sarika Samman Award organized by the Kashmiri Sevak Samaj Sector 17 and as the main position on the installation of the idol of Maa Sarika.

उल्लेखनीय है कि यह सम्मान कार्यक्रम कश्मीरी समाज द्वारा हर 2 साल में आयोजित किया जाता है। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि कश्मीरी समाज के लोगों ने बहुत ही मेहनत से कश्मीर से यहाँ आने के बाद अपने जीवन स्तर को सँवारा है। उनकी विभिन्न क्षेत्रों में आज दी जा रही सेवाओं को किसी भी सूरत मे नकारा नही जा सकता। आज कश्मीरी समाज के लोग विभिन्न क्षेत्रों में  अपनी सेवाएं दे रहे हैं। आज शारिका सम्मान समारोह में समाज के विभिन्न क्षेत्रों में कई गई उनकी उत्कृष्ट सेवाओ के लिये उन्हे सम्मानित किया जाना अन्य अन्य लोगो के लिये भी प्रेरणा है। उन्होंने अपनी ओर से संस्था को अपनी ओर से राशि 11 लाख रूपये की राशि देने की घोषणा भी की।

कैबिनेट मंत्री शर्मा ने कहा कि देश के यशश्वी प्रधानमंत्री आदरणीय  नरेंद्र मोदी ने आज श्यामा प्रसाद मुखर्जी के  एक देश सपने को पूरा किया आज जम्मू कश्मीर से धारा 370 को हटाकर वहाँ की जनता को न्याय देने का काम किया है । आज पूरे देश मे लोकतंत्र है एक ही झंडा है । देश की पुरानी समस्याओ को देश की सरकार ने दूर करने का काम किया है।

स्थानीय विधायक नरेंद्र गुप्ता ने भी संस्था के द्वारा संचालित गतिविधियों की प्रशंसा करते हुए उनकी सराहना की और कहा कि इस प्रकार की गतिविधियां समाज के अन्य वर्गों के लिए भी मील का पत्थर साबित होती है। इसलिए विभिन्न समाज के लोगों को इस प्रकार के कार्यक्रम अपने समाज के होनहार लोगों व युवाओ को प्रेरित करने के लिए करते रहना चाहिए।

इस मौके पर पार्षद छत्रपाल अध्यक्ष ऑल इंडिया कश्मीरी समाज कर्नल तेज टिक्कू, अध्यक्ष कश्मीरी सेवक समाज फरीदाबाद डॉ. सुरेंद्र हनढउ, उपाध्यक्ष इंद्र कृष्ण किलम, कार्यक्रम संचालक सुभाष प्रेमी सहित कश्मीरी समाज के गणमान्य लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान मुख्यथितियों का कश्मीरी समाज ने कश्मीर के परिधान, शॉल व  पगड़ी भेंट कर किया भव्य स्वागत किया।

तत्पश्चात केबिनेट मंत्री पण्डित मूलचंद शर्मा ने राष्ट्रीय उपभोक्ता अधिकार दिवस समारोह कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। सेक्टर 3 जाट धर्मशाला में आयोजित अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत द्वारा यह कार्यक्रम ग्राहकों को जागरुक करने के किया आयोजित किया गया है। कार्यक्रम में राकेश त्यागी, प्रदीप बंसल, मुनेश शर्मा, परवीन खन्ना, कृष्ण कौशिक, भगवान सिंग, देवेंद्र अत्री, एके पोपली, डॉक्टर मान सिंह सहित संस्था के सदस्य और शहरवासी मौजूद रहे।

 

Related posts