पूर्व उद्योग मंत्री गोयल ने ऑर्थोपेडिक क्लीनिक का किया शुभारंभ

फरीदाबाद। सेक्टर 17 में पूर्व उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने ऑर्थोपेडिक क्लीनिक और  फिजियोथैरेपी क्लीनिक  का उद्घाटन किया, जिसमें आज फ्री कैंप लगाकर लोगों की जांच और इलाज किया गया।

Former industry minister Goyal launched orthopedic clinic

Faridabad. Former Sector Minister Vipul Goel inaugurated orthopedic clinics and physiotherapy clinics in Sector 17, where people were screened and treated today by free camps. It is being done here by highly qualified doctors Sunil Dhingra and Doctor Stuti Dhingra, who have been serving their services in Asian and other hospitals for the last 20 years.

 

यहां पर बहुत ही हाई क्वालीफाई डॉक्टर सुनील ढींगरा और डॉक्टर स्तुति ढींगरा द्वारा किया जा रहा है, जो पिछले 20 सालों से अपनी सेवायें एशियन और अन्य हॉस्पिटल में देते आए हैं।

इससे उन मरीजों को काफी राहत मिलेगी, जो दर्द की वजह से आपरेशन करवाते थे, ऐसे लोग जिन्हें स्पाइन की प्रॉब्लम और ऑर्थोपेडिक प्रोब्लम है, उन्हें  आधुनिक मशीनों द्वारा उपचार करके राहत दी जाएगी।

फरीदाबाद का यह पहला सेंटर है जहां पर इस तरह की आधुनिक मशीन लोगों के इलाज के लिए अनुभवी डॉक्टर की देखरेख में संभव हो पाएगी।

इस मौके पर सोमनाथ मल्होत्रा पूर्व पार्षद, नरेश कुमार पार्षद, राज कुमार राज, मनीष राघव, सीबी अग्रवाल, चंद्र प्रकाश, राम किशोर, देव गुप्ता, वेद बंसल, धीरज जैन आदि काफी लोग क्लिनिक के शुभारंभ अवसर पर मौजूद थे।

Related posts