नई दिल्ली। वैसे तो पूरी दुनिया अजूबों से भरी हुई है, लेकिन कुछ लोग ऐसे अजीबोगरीब काम करते हैं, जो सुर्खियों में आ जाते हैं। तो कुछ ऐसे लोग होते हैं, जो खुद या अपने बिजनेस को फेमस करने के लिए बेहद अलग ढंग के कदम उठाते हैं। इनमें एक होटल भी शामिल है, जो महिलाओं के गर्भवती होने पर 70 लाख रुपये दे रहा है। ये जानकर चौंकिए मत। यह हकीकत है, मगर इसके लिए होटल की कुछ शर्तें भी हैं।
Tremendous offer: Woman will get 70 lakh rupees while pregnant at this hotel
new Delhi. Although the whole world is full of wonders, but some people do such strange things, which make headlines. So there are some people who take very different steps to make themselves or their business famous. These include a hotel, which is giving 70 lakh rupees when women are pregnant. Do not be surprised to know this. This is a reality, but there are some conditions of the hotel for this.
यह होटल इजरायल में है और इस होटल का नाम है येह्दा, जो गर्भवती होने पर 70 लाख रुपये दे रहा है।
इजरायल में मौजूद यह होटल काफी वैसे तो काफी प्रसिद्ध है और अक्सर अपने ग्राहकों के लिए यह नए नए ऑफर लाता रहता है, लेकिन इस ऑफर के लिए होटल की एक खास शर्त है।
होटल की ओर से एक खास शर्त रखी गई है, जिसका पूरा होना जरूरी है।
ऑफर के तहत यदि आप इस होटल में ठहरे और उनकी तय की गई तारीख के दिन महिला गर्भवती हो जाती है, तो
होटल की ओर से आपको 70 लाख रुपये का इनाम मिलेगा।
इसके साथ ही होटल इनाम जीतने वाली जोड़ी का पूरा खर्च भी माफ कर देगा।
इसलिए कई कपल्स हनीमून के लिए इस होटल को चुन रहे हैं।