सरकार ने जारी कीं अनलॉक-3 की गाइडलाइन, नाइट कर्फ्यू हटेगी, जिम खुलेंगे, स्कूल-कॉलेज और सिनेमा बंद रहेंगे

नई दिल्ली। केंद्रीय गृहमंत्रालय ने अनलॉक-3 की गाइडलाइन बुधवार को जारी कर दीं। इनमें कई राहतें दी गई हैं और कई क्षेत्रों को अब भी मायूस होना पड़ेगा।

Unlock-3: Government issue guidelines, night curfew will be lifted, gyms will open, schools, colleges and cinema will be closed.

New Delhi. The Union Home Ministry released the guidelines of Unlock-3 on Wednesday. Many reliefs have been given in these and many areas will still have to be depressed.

गाइडलाइन के मुताबिक, रात में लोगों के आने-जाने पर पाबंदी हटा दी गई है। यानि नाइट कर्फ्यू हट गया है।

कंटेनमेंट जोन्स में 31 अगस्त 2020 तक लॉकडाउन की पाबंदियों में किसी भी तरह की ढील नहीं दी जाएगी।

सामाजिक, धार्मिक, सांस्कृतिक, राजनीतिक या मनोरंजन से जुड़े आयोजनों पर रोक जारी रहेगी, जिनमें भीड़ जुटती है।

सामाजिक समारोह में अधिक लोगों की संख्या पर यथावत प्रतिबंध रहेगा।

इसके साथ ही योग संस्थान और जिम को 5 अगस्त से खोलने की मंजूरी दे दी गई है।

इसमें कहा गया है कि स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मनाए जा सकेंगे। इस दौरान मास्क पहनना जरूरी होगा।

सरकार की तरफ से जारी गाइडलाइंस के अनुसार, स्कूलों को 31 अगस्त तक बंद रखा जाएगा।

साथ ही सिनेमाघरों, एंटरटेंमेंट पार्क और स्विमिंग पूल को भी खोलने की इजाजत नहीं दी गई है।

थिएटर्स, बियर बार, ऑडिटोरियम, असेंबली हॉल पर पाबंदी रहेगी।

मेट्रो सेवाओं पर फिलहाल रोक जारी रहेगी।

गृह मंत्रालय ने बताया कि राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के साथ व्यापक चर्चा के बाद यह निर्णय लिया गया है कि स्कूल, कॉलेज और कोचिंग संस्थान 31 अगस्त तक बंद रहेंगे।

वंदे भारत मिशन के तहत सीमित संख्या में अंतरराष्ट्रीय हवाई यात्रा की इजाजत दी गई है। अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को लेकर सरकार बाद में फैसला लेगी।

 

 

Related posts

One Thought to “सरकार ने जारी कीं अनलॉक-3 की गाइडलाइन, नाइट कर्फ्यू हटेगी, जिम खुलेंगे, स्कूल-कॉलेज और सिनेमा बंद रहेंगे”

  1. Jitender

    Schools closed rahey acha hai ..Kidz ke liye but ..Govt se satisfied nahi family mein income nahi schools ki permission Desi admissions ki n fees ki ..sir har Ghar mein ek govt employee hona chaiye but yaha mostly houses mein sabhi employees govt rakhey jatey hai ..hum jaisey middle family unemployed ka Kya ho n kaisey beti ko padaye ….admissions kaha se de income source Tak nahi

Comments are closed.