वीर भोग्या वसुंधराः लद्दाख की पैंगोंग त्सो पर जवानों ने किया झंडोत्तोलन

नई दिल्ली। भारत आज अपना 74वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। इस दौरान लाल किले की प्राचीर से लेकर लद्दाख की सीमा तक में झंडा फहराया गया। भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के जवानों ने 14 हजार फीट की ऊंचाई पर लद्दाख में तिरंगा फहराया। बता दें कि बीते कुछ समय से लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर भारत और चीन के बीच सीमा विवाद को लेकर तनातनी जारी है।

Veer Bhogya Vasundhara: The soldiers raised a flag on Pangong Tso of Ladakh

New Delhi. India is celebrating its 74th Independence Day today. During this period, the flag was hoisted from the ramparts of the Red Fort to the border of Ladakh. Indo-Tibetan Border Police (ITBP) personnel hoisted the tricolor in Ladakh at an altitude of 14,000 feet. Let me tell you that for some time, there has been an ongoing dispute between India and China on the Line of Actual Control in Ladakh.

आईटीबीपी के जवानों ने इस दौरान तिरंगे और आईटीबीपी के झंडे को फहराया।

वंदे मातरम और भारत माता की गूंज से पूरा वातवरण भारतमय हो गया।

गौरतलब है कि लाल किले की प्राचीर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कहा कि विस्तारवाद की सोच रखने वालों ने विस्तार के बहुत प्रयास किए। आजादी की ललक ने उनकी मंसूबों को जमींदोज कर दिया।

उन्होंने कहा कि आज जो हम स्वतंत्र भारत में सांस ले रहे हैं, उसके पीछे मां भारती के लाखों बेटे-बेटियों का त्याग, बलिदान और मां भारती को आजाद कराने के लिए समर्पण है। आज ऐसे सभी स्वतंत्रता सेनानियों का, आजादी के वीरों का, वीर शहीदों का नमन करने का ये पर्व है।

 

Related posts