फरीदाबाद। यहां एनआईटी 5 के शिवालय में नवरात्र के उपलक्ष्य में मां भगवती का जागरण आयोजित किया। जागरण में बड़खल से कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी एवं पूर्व मंत्री महेंद्र प्रताप सिंह के पुत्र विजय प्रताप सिंह ने भाग लेते हुए महामाई की महत्ता का गुणगान किया।
Vijay Pratap Singh took blessings of mother Bhagwati
Faridabad. Here, the Jagran of Maa Bhagwati was organized to celebrate Navaratri at the Pagoda of NIT 5. Vijay Pratap Singh, son of former Congress candidate and former minister Mahendra Pratap Singh, participated in Jagran, glorifying the importance of Mahamai.
यहां एनआईटी 5 के मार्केट स्थित शिवालय में मांग भगवती का जागरण हर्षोल्लास से संपन्न हुआ।
भजन मंडली ने मनभावना भजनों और संकीर्तन से माता रानी का गुणगान किया।
सुंदर भजनों पर भक्तगण रात्रि पर्यंत झूमते रहे।
विजय प्रताप सिंह ने मां की अरदास करते हुए कहा कि माता रानी के आशीर्वाद से कोरोना वायरस शांत हो और लोग पूर्ववत अपने काम-धंधों में जुटें। उन्होंने मां से जनजन के लिए आशीर्वाद मांग कि जिन भी कारणों से अर्थव्यवस्था मंदी की ओर से चली गई है, वह पटरी पर लौटे, ताकि आमजन राहत महसूस कर सके।
इस अवसर पर मंदिर समिति के पदाधिकारी और अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।