नई दिल्ली। फ्रांस ने भारत को बहुप्रतीक्षित 5 राफेल फाइटर सौंप दिए हैं। भारतीय पायलट राफेल का बेड़ा लेकर भारत की ओर उड़ लिए हैं। राफेल 29 जुलाई की सुबह तक भारत पहुंच जाएंगे। राफेल मिलने के बाद भारतीय वायुसेना का साहस आसमान चूमेंगा। वायुसेना को चीन और पाकिस्तान पर भारी बढ़त मिलेगी।
Waiting ends: France handed over Rafale to India
new Delhi. France has handed over the much awaited 5 Rafale fighter to India. Indian pilots have flown towards India with Rafale’s fleet. Rafael will reach India by the morning of 29 July. After getting Rafale, the courage of the Indian Air Force will skyrocket. The Air Force will get a huge edge over China and Pakistan.
पांचों राफेल विमान 7364 किलोमीटर की हवाई दूरी तय करके बुधवार को अंबाला एयरबेस पहुंचेंगे।
माना जा रहा है कि अगले हफ्ते इन पांचों विमानों की तैनाती चीन सीमा विवाद के मद्देनजर की जाएगी।
ये पांच विमान भारत और फ्रांस के बीच हुई 36 विमानों के समझौते की पहली खेप है।
अब तक वायुसेना के 12 लड़ाकू पायलटों ने फ्रांस में राफेल लड़ाकू जेट पर अपना प्रशिक्षण पूरा कर लिया है।
कुछ और अपने प्रशिक्षण के उन्नत चरण में हैं।
भारत और फ्रांस के बीच हुए समझौते के अनुसार, दोनों देशों को कुल 36 वायुसेना पायलटों को फ्रेंच एविएटर्स द्वारा राफेल लड़ाकू जेट पर प्रशिक्षित किया जाना है।
जहां अधिकांश वायुसेना के पायलटों को फ्रांस में प्रशिक्षित किया जाएगा, वहीं कुछ भारत में अभ्यास करेंगे।
खास बात ये है कि इन विमानों को भारतीय पायलट ही उड़ाकर ला रहे हैं।
पहली खेप में भारत को 10 लड़ाकू विमान डिलीवर किए जाने थे, लेकिन विमान तैयार न हो पाने की वजह से फिलहाल पांच विमान भारत पहुंचेंगे।
दो जून को भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अपनी फ्रांसीसी समकक्ष फ्लोरेंस पार्ले के साथ टेलीफोन पर बातचीत की थी।
इस दौरान उन्होंने कहा था कि फ्रांस में कोरोना वायरस महामारी के बावजूद भारत को राफेल विमान की डिलीवरी की जाएगी।
ये विमान अपने साथ कई शक्तिशाली हथियारों को ले जाने में सक्षम हैं।
चीन के साथ जारी सीमा विवाद के बीच राफेल विमान का भारत पहुंचना महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
इससे भविष्य में राफेल विमानों की डिलीवरी में तेजी आने की आशंका है।
वायुसेना अधिकारियों ने कहा कि राफेल विमानों के आने के बाद वायुसेना की लड़ाकू क्षमताओं में और वृद्धि होगी।
Bon Voyage: Indian Ambassador to #France interacts with the Indian pilots of the Rafale. Congratulates and wishes them a safe flight to India with a single hop. #ResurgentIndia #NewIndia #Rafale@IAF_MCC @MeaIndia @rajnathsingh @Dassault_OnAir @DefenceMinIndia @PMOIndia pic.twitter.com/jk3IWD9tYU
— India in France (@IndiaembFrance) July 27, 2020