गोरखपुर। मोतीराम द्विवेदी जनता इंटर कालेज में समारोह आयोजित कर छात्र-छात्राओं में 1200 मास्क वितरित किया गया। साथ ही छात्र छात्राओं को कोरोना से बचाव संबंधी जानकारी भी दी गई।
1200 masks distributed to students in Janata Inter College
Gorakhpur. 1200 masks were distributed among the students by organizing the function at Motiram Dwivedi Janta Inter College. Along with this, the students were also given information related to the rescue from Corona.
विद्यालय के प्रबंधक चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने एन 95 मास्क वितरित करते हुए कहा कि को रोना एक वैश्विक महामारी है। इससे बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना, मास्क पहनना, सैनिटाइजर का प्रयोग और हाथ धोना काफी महत्वपूर्ण है।
उन्होंने कहा कि इस नियम का पालन कर कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोका जा सकता है। यह मास्क श्रीराधे मां चौरिटेबल सोसायटी रोहिनी, नई दिल्ली ने भेजा है।
उन्होंने छात्र-छात्राओं से अपील करते हुए कहा कि अपने आसपास के लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक करें, जिससे इस महामारी को फैलने से रोका जा सके।
समारोह को विद्यालय के प्रधानाचार्य योगेश्वर प्रसाद लाल सिंह मनोज कुमार यादव ने भी संबोधित किया इस अवसर पर सुभाष चंद राकेश कुमार मिश्र लक्ष्मीकांत दिलीप पांडे पवन कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।