फरीदाबाद। नगर निगम ने बीपीएल के लिए सर्वे किया, तो उसमें चौंकाने वाला खुलासा हुआ। लोगों ने जून 2019 से अक्टूबर 2020 तक के दो चरणों में बीपीएल कार्ड के लिए आवेदन किया था, जिसमें से 87 प्रतिशत आवेदन असत्य पाए गए।
4325 BPL applications found fake in Faridabad
Faridabad. When the Municipal Corporation conducted a survey for BPL, it was shocking. People applied for the BPL card in two phases from June 2019 to October 2020, out of which 87 percent applications were found to be untrue.
लोगों में बीपीएल कार्ड के लाभों को देखते हुए बनवाने की होड़ मची हुई है।
इसलिए वे गरीबों के हक पर डाका डालने से भी बाज नहीं आ रहे हैं।
कुल 4973 लोगों ने दो चरणों में बीपीएल सूची में अपना नाम दर्ज करवाने के लिए आवेदन किया था, जिसमें से 648 के दावे ही वैध पाए गए। बाकी रद्द कर दिए गए।
यानि कुल 87 प्रतिशत लोगों ने अवैध दावे किए।
अब तीसरे चरण का भी काम शुरू हो चुका है।
इसके तहत आवेदन और सर्वे साथ-साथ चल रहे हैं।
अब तक कुल 46 हजार 675 लोग आवेदन कर चुके हैं।
अब इनके सर्वे में पता चलेगा कि कितने लोगों ने अमान्य दावे किए हैं।
निगमायुक्त यश गर्ग का कहना है कि आवेदन की जांच में उसके दावे की जांच की जाती है। शर्ते पूरी होने पर ही सूची में नाम दर्ज किया जाता है। नही ंतो, आवेदन रद्द कर दिया जाता है।