हरियाणा के पूर्व विधायकों के संगठन ने किसानों को दिया समर्थन, की ये मांग

कुरुक्षेत्र। यहां आज हरियाणा के पूर्व विधायकों की एक अहम बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें हरियाणा भर से विभिन्न पार्टियों के पूर्व विधायकों ने शिरकत की। पूर्व विधायकों की इस बैठक में किसान आंदोलन पर खूब मंथन किया गया और उन्होंने कहा कि पूर्व विधायकों का यह संगठन किसानों के साथ खड़ा है।

Former Haryana MLAs’ organization supports farmers, demands this

Kurukshetra. An important meeting of former MLAs of Haryana was held here today, in which former MLAs of various parties from all over Haryana attended. In this meeting of former MLAs, there was a lot of discussion on the farmers movement and they said that this organization of former MLAs is standing with the farmers. Former MLA Association state president Nafe Singh Rathi said that the three agricultural laws are not in the interest of farmers and the government should leave its stubborn attitude and accept the demand of farmers.

पूर्व विधायक एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी ने कहा कि तीनों कृषि कानून किसानों के हित में नहीं है और सरकार को अपना अडियल रवैया छोड़कर उनको किसानों की मांग माननी चाहिए।

पूर्व विधायकों की अहम बैठक में किसान आंदोलन के दौरान हुई किसानों की मौत पर भी गहरी संवेदना व्यक्त की गई।

नफे सिंह राठी ने सरकार के उस बयान पर भी कड़ी प्रतिक्रिया की जिसमें किसान आंदोलन में असामाजिक लोगों की बातें कही जा रही थी।

पूर्व विधायक राठी ने कहा कि सरकार तो यह भी मानने को राजी नहीं थी कि वहां हरियाणा के किसान हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा के किसानों के साथ-साथ देश के कोने-कोने से आए हुए किसान तीनों कृषि बिलों को लेकर रोष में हैं और आंदोलन कर रहे हैं। पूर्व विधायक एसोसिएशन उनके साथ खड़ी है।

नफे सिंह राठी ने कहा कि भाजपा एसवाईएल को लेकर 1 दिन का जो उपवास कर रही है यह महज ढकोसला है उन्होंने भाजपा के उपवास पर खूब निशाना साधा।

पूर्व विधायकों की अहम बैठक में प्रदेश अध्यक्ष पूर्व विधायक एसोसिएशन नफे सिंह राठी, पूर्व मंत्री अशोक अरोड़ा, पूर्व विधायक परमिंदर ढुल, रामपाल माजरा, रण सिंह मान, दिल्लू राम बाजीगर, कुलवंत बाजीगर, गुरदयाल सैनी, श्याम सिंह राणा, साहब सिंह सैनी, नरेश यादव, रामबीर सिंह, जोगी राम, बिजेंद्र कादियान, रमेश गुप्ता, सुल्तान जडोला, रामफल कुंडू, रणबीर सिंह मन्डोला शामिल हुए।

Related posts