फरीदाबाद। बल्लभगढ़ की एक बेटी ने यूपीएससी रिजल्ट में में 65वीं रैंक लेकर बल्लभगढ़ शहर और प्रदेश का नाम किया रोशन किया है। हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने यूपीएससी में 65 वी रैंक लेने वाली आशिमा गोयल को उसके घर जाकर गुलदस्ता भेंट किया और मिठाई खिलाकर बधाई दी।
Ballabhgarh’s daughter gets 65th rank in UPSC
Faridabad. A daughter of Ballabhgarh has illuminated the name of the city and state of Ballabhgarh by taking 65th rank in UPSC result. Haryana Transport Minister Moolchand Sharma presented a bouquet to Ashima Goyal, who took 65 rank in the UPSC, at her home and greeted her with sweets.
आशिमा गोयल बल्लभगढ़ के विजय नगर के 75 गज के मकान में रहती हैं।
उन्होंने बिना कोचिंग के ही यूपीएससी में यह मुकाम हासिल किया।
आशिमा गोयल ने बताया कि माता-पिता की प्रेरणा के कारण उन्होंने यह सफलता प्राप्त की है। इसके अलावा आईआईटी
दिल्ली में पढ़ने वाले साथियों से भी प्रेरणा मिली।
आशिमा ने 1 साल मुंबई में जॉब भी की है।
उसके बाद उन्होंने 1 साल तक घर में रहकर 10 से 12 घंटे तक पढ़ाई की। तब यह मुकाम हासिल किया है।
पिता मित्र सेन गोयल व माता मीना गोयल सहित पूरे परिवार में खुशी की लहर है।
मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि बल्लभगढ़ की कॉलोनी में रहने वाले की बेटी ने यूपीएससी मैं 65 वी रैंक लेकर धमाल मचाया किया है। उन्हें इसका बहुत हर्ष है।
उन्होंने कहा कि आज बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का नारा सफल हो रहा है।
कैबिनेट मंत्री ने उनके परिवार के सदस्यों को भी बधाई दी है।