फरीदाबाद में हर 53 दिन बाद कोरोना संक्रमित दोगुने होंगे, आज भी 168 नए संक्रमित मिले

फरीदाबाद। जिले में कोरोना संक्रमितों का डबलिंग रेट 53.1 दिन हो गया है। मंगलवार को भी 168 नए संक्रमित मिले हैं। एक व्यक्ति की मृत्यु हुई है।

Corona infected will double every 53 days in Faridabad, 168 new infected still found

Faridabad. The dabbling rate of corona infectives in the district is 53.1 days. On Tuesday, 168 new infections have been detected. One person has died.

सूत्रों के अनुसार सेक्टर 51 के एक 69 वर्षीय वृद्ध की मृत्यु हुई है।

नए मिले 168 ओल्ड फरीदाबाद, एनआईटी, बल्लभगढ़ जवाहर कॉलोनी, खेड़ी कलां, संजय कॉलोनी, सेक्टर 8, 16,

21ए, आदर्श नगर, एसजीए नगर और आदर्श कॉलोनी के निवासी हैं।

प्रशासन के एक प्रवक्ता ने बताया कि जिला में अब तक 56348 लोगांे को सर्विलांस पर लिया जा चुका है, जिनमें से 20701 लोगों का निगरानी में रखने का 28 दिन का पीरियड पूरा हो चुका है।

शेष 35647 लोग अंडर सर्विलांस हैं।

कुल सर्विलांस में रखे गए लोगों में से 56482 होम आइसोलेशन पर हैं।

अब तक 83880 लोगों के सैंपल लैब में भेजे गए थे, जिनमें से 74072 की नेगेटिव रिपोर्ट मिली है तथा 469 की रिपोर्ट आनी शेष है।

अब तक 9339 लोगों के सैंपल पॉजिटिव मिले हैं, जिनमें से 277 लोगों को अस्पताल में दाखिल किया गया है तथा 642 पॉजिटिव मरीजों को घर पर आइसोलेट किया गया है।

इसी प्रकार ठीक होने के बाद 8286 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है।

अब तक 134 मरीजों की मौत हो चुकी है।

इसमें 44 मरीज क्रिटिकल हालत में अस्पताल में दाखिल किए गए हैं।

इसी के साथ 08 मरीजो को आईसीयू में रखा गया है।

आज जिले में 168 नए केस आए हैं, जिसमें कोरोना के साथ-साथ अन्य विभिन्न बीमारियां भी कारण रहीं।

 

Related posts