हरियाणा के किसान के बेटे ने टॉप किया यूपीएससी का एग्जाम, जानें कौन है यह युवक

सोनीपत। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) के सिविल सेवा परीक्षा 2019 के परिणाम में हरियाणा के किसान परिवार के एक बेटे ने टॉप किया है। इससे हरियाणा में चहुंओर हर्ष का वातावरण है कि किसी हरियाणवी ने यह कीर्तिमान बनाया है। टॉपर प्रदीप मलिक को पूरे हरियाणा के युवा समाज से बधाईयां मिल रही हैं।

Haryana farmer’s son tops UPSC exam, know who is this young man

Sonipat. A son of a farmer family of Haryana has topped the Union Public Service Commission (UPSC) Civil Services Examination 2019 result. Due to this, there is a lot of joy in Haryana that any Haryanvi has made this record. Topper Pradeep Malik is receiving congratulations from the Youth Society of Haryana.

प्रदीप सिंह मलिक मूलता तेवड़ी गांव के निवासी हैं।

वे यहां के किसान परिवार से संबंध रखते हैं।

हालांकि परिवार का वर्तमान निवास सोनीपत की ओमेक्स सिटी के बी ब्लॉक में है।

प्रदीप मलिक ने कभी सोचा न था कि आईएएस बनेंगे।

वे 2015 में दिल्ली में आयकर निरीक्षक बने।

इसके बाद परिजनों और मित्रों ने निरंतर उत्साहवद्धन किया और उनसे आशा जताई कि वे भविष्य में कुछ और उत्तम कर सकते हैं।

परिजनों की प्रेरणा से उन्होंने यूपीएससी परीक्षा की तैयारियां शुरू कीं।

यद्यपि प्रदीप मलिक के लिए शासकीय सेवा के दौरान परीक्षा की तैयारियां और अध्ययन कठिनाई भरा रहा।

सरकारी कामकाज से जितना समय उन्हें मिल पाता था, उसे वह अध्ययन में व्यतीत करते थे।

वे पूरे सप्ताह के लिए एक अध्ययन योजना बनाते थे।

उसी योजना के अनुसार चयनित विषयों का पठन-मनन करते थे।

शासकीय सेवा या पारिवारिक व्यवस्तता के कारण कभी प्रदीप मलिक को समय नहीं मिल पाता था, तो वे शेष अध्ययन की अन्या दिनों में भरपाई करने का प्रयास करते थे।

इस प्रेरणा और लगन के चलते ही आज उन्हें यूपीएससी टॉप करके अपने मित्रों और परिजनों को उल्लास और आनंद से भर दिया है।

फिर भी उनका यूपीएससी विजय की यात्रा इतनी आसान नहीं कही जा सकती।

यह उनका चौथा प्रयास था, जिसमें उन्होंने टॉप रैंक हासिल किया है।

इससे पहले के तीन प्रयासों में वे विफल रहे हैं।

विगत परीक्षा में उन्हें 260वीं रैंक मिली थी।

मित्र ने दी सूचना

प्रदीप ने मीडिया से कहा कि उन्हें एक मित्र ने फोन करके यह सूचना दी थी। तब उन्हें पता चला कि उन्होंने टॉप किया है।

फिर उन्होंने घर आकर रिजल्ट को ऑनलाइन देखा।

वे कहते हैं कि इस बार उन्हें पूरी आशा थी कि वे अच्छी रैंक प्राप्त करेंगे।

तुरंत ही उन्होंने अपने गांव गए पिता जी को इस बारे में में सूचित किया।

यूपीएससी परीक्षा परिणाम में कुल 829 प्रत्याशियों की अनुशंसा की गई है। इनमें सामान्य वर्ग के 304, ईडब्ल्यूएस से 78, ओबीसी के 251, एससी के 129 और एसटी वर्ग के 67 प्रत्याशी सम्मिलित हैं।

 

Related posts