नई दिल्ली। कांग्रेस ने राष्ट्रीय स्तर पर संगठन में बड़ा बदलाव किया है। दशकों से जमे कई दिग्गज नेता इस परिवर्तन की भेंट चढ़ गए हैं।
Big change in Congress, list continues, many veterans leave, many national general secretaries removed
New Delhi. The Congress has made a big change in the organization at the national level. Many veteran leaders, who have survived for decades, have fallen for this change. As per the list released by the Congress, Ghulam Nabi Azad, Ambika Soni, Mallika Arjun Kharge, Asha Kumari, Anugraha Narayan Singh and RC Khuntia were removed from the post of Congress General Secretary.
कांग्रेसी द्वारा जारी सूची के अनुसार गुलाम नबी आजाद, अंबिका सोनी, मल्लिका अर्जुन खड़गे, आशा कुमारी, अनुग्रह नारायण सिंह और
आरसी खुंटिया को कांग्रेस महासचिव पद से हटाया गया।
रणदीप सुरजेवाला को कर्नाटक का महासचिव प्रभारी बनाया गया है।
हरीश रावत को पंजाब का महासचिव प्रभारी बनाया गया।
राजीव शुक्ला को हिमाचल प्रदेश और जितिन प्रसाद को पश्चिम बंगाल का प्रभारी बनाया गया।
मानिक टैगोर को तेलंगाना का प्रभार दिया गया है।
विवेक बंसल हरियाणा के प्रभारी होंगे।
रजनी पाटिल से हिमाचल प्रदेश का प्रभार लेकर जम्मू-कश्मीर दिया गया है।
आरपीन सिंह झारखंड और राजीव सातव गुजरात के प्रभारी बने रहेंगे।
मनीष चतर्थ को अरूणाचल और मेघालय का प्रभारी बनाया गया, देवेन्द्र यादव को उत्तराखंड का प्रभारी बनाया गया।
पूरी सूची यहां देखेंः