आर्यसमाजी स्वामी अग्निवेश का निधन, लीवर सिरोसिस से पीड़ित थे

नई दिल्ली। लीवर सिरोसिस बीमारी के चलते स्वामी अग्निवेश का शुक्रवार को दिल्ली में निधन हो गया। उन्होंने आज शाम 6.30 बजे अंतिम सांस ली। स्वामी को मंगलवार को आईएलबीएस अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालत बिगड़ने के कारण वह वेंटिलेटर पर थे। आईएलबीएस अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि शाम 6 बजे उन्हें दिल का दौरा पड़ा, जिसके बाद उनकी हालत लगातार बिगड़ती चली गई।

Aryasamaji Swami Agnivesh died, suffering from liver cirrhosis

New Delhi. Swami Agnivesh died in Delhi on Friday due to liver cirrhosis disease. He breathed his last at 6.30 pm today. Swamy was admitted to ILBS Hospital on Tuesday. He was on ventilator as the condition worsened. Doctors at ILBS Hospital said that he suffered a heart attack at 6 pm, after which his condition continued to worsen. 

कल (गुरुवार) को अस्पताल प्रबंधन ने जानकारी दी थी कि मल्टी ऑर्गन फेल होने से उनकी हालत में गिरावट आई है, जिससे उनकी हालत अब काफी गंभीर बनी हुई है।

स्वामी अग्निवेश की हालत को देखते हुए अलग-अलग विभागों के डॉक्टरों की एक टीम उनकी निगरानी में लगातार जुटी हुई थी।

वे काफी दिनों से बीमार चल रहे थे।

उन्हें लीवर से जुड़ी परेशानी होने के कारण डॉक्टरों ने प्रत्यारोपण की सलाह भी दी थी।

बता दें कि स्वामी अग्निवेश सामाजिक कार्यकर्ता के साथ समाज सुधारक और राजनेता भी थे।

उन पर वामपंथ का काफी प्रभाव था।

वे अक्सर सनातन धर्म की मान्यताओं के विरुद्ध भी खड़े दिखाई दिए।

21 सितंबर, 1939 को जन्मे स्वामी अग्निवेश सामाजिक मुद्दों और सुधार जैसे मुद्दों पर अपनी बेबाक टिप्पणियों के लिए जाने जाते थे।

उन्होंने 1970 में आर्य सभा नाम की राजनीतिक पार्टी बनाई थी।

1977 में वह हरियाणा विधानसभा में विधायक चुने गए और हरियाणा सरकार में शिक्षा मंत्री भी रहे।

1981 में उन्होंने बंधुआ मुक्ति मोर्चा नाम के संगठन की स्थापना की।

बिग बॉस में भी लिया हिस्सा

स्वामी अग्निवेश टीवी रियलिटी शो बिग बॉस में भी हिस्सा लिया था। वह 8 से 11 नवंबर 2011 के दौरान तीन दिन के लिए बिग बॉस के घर में रहे थे।

अन्ना हजारे के आंदोलन में भी

स्वामी अग्निवेश ने 2011 में अन्ना हजारे की अगुवाई वाले भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन में भी हिस्सा लिया था। हालांकि, बाद में मतभेदों के चलते वह इस आंदोलन से दूर हो गए थे।

Related posts

2 Thoughts to “आर्यसमाजी स्वामी अग्निवेश का निधन, लीवर सिरोसिस से पीड़ित थे”

  1. Swami agnivesh….. a great loss…. to nation

Comments are closed.