एमिनेंट पर्सन लोगों की समस्याओं का समाधान करेंः ओमप्रकाश रैक्सवाल

फरीदाबाद। लोकसभा निगरानी समिति के संयोजक ओमप्रकाश रैक्सवाल ने रविवार को सेक्टर 91 स्थित अपने कार्यालय पर जिले की 6 विधानसभाओं के एमिनेट पर्सन की बैठक ली, जिसमें सभी ने सीएम विंडो की तारीफ करते हुए कहा कि आम जनता की शिकायत का बिना खर्ची और पर्ची के निपटारा करने की ये अनोखी पहल भारतीय जनता पार्टी की सरकार में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने की है जो उनकी तरफ से जनता को बहुत बड़ी सौगात है।

Eminent Person solve problems of people: Omprakash Raxwal

Faridabad. The convenor of the Lok Sabha Monitoring Committee, Om Prakash Raxwal, on Sunday held a meeting of the Eminent Person of the 6 Legislative Assemblies of the district at his office in Sector 91, in which all praised the CM window for disposing of the complaints of the general public without spending and slip This unique initiative has been taken by Chief Minister Manohar Lal in the Bharatiya Janata Party government, which is a very big gift to the public on his behalf.

ओमप्रकाश रैक्सवाल ने कहा कि अब आम आदमी को केवल सादे कागज पर शिकायत देनी है। उसके बाद पूरा प्रशासन हरकत में आ जाता है और आम आदमी की समस्या का समाधान घर बैठे ही हो जाता है। अब आम आदमी को अधिकारियों के चक्कर नहीं लगाने पड़ते, बल्कि अधिकारी खुद आम आदमी की समस्या का समाधान करते हैं और उसका पूरा विवरण एमिनेंट पर्सन के हस्ताक्षर के बाद सरकार को भेजते हैं।

फरीदाबाद लोकसभा निगरानी समिति के संयोजक ओमप्रकाश रैक्सवाल ने बैठक लेते हुए कहा कि यदि आम जनता की शिकायत के निपटारे में किसी भी तरह की कोई परेशानी होती है या कोई अधिकारी आना-कानी करता है, तो 6 विधानसभा के सभी एमिनेंट पर्सन उनसे मिलकर अपनी समस्या का समाधान करा सकते हैं। ताकि जनता की शिकायत का निपटारा जल्द से जल्द हो सके।

रविवार की बैठक में एमिनेट पर्सन मनोज वशिष्ट, सुधीर नागर, रमेश भारद्वाज, मुकेश चौधरी, राकेश कुमार, आनंद कांत भाटिया, राकेश नर्वत, महवीर सैनी, राकेश खटाना, राजेश अरोड़ा, वजीर सिंह डागर उपस्थित रहे।

Related posts