पलवल की पंजाबी धर्मशाला को मिलेगी 750 गज जमीन

चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में आज यहां मंत्रिमंडल की बैठक में पलवल में स्थित 750 वर्ग गज क्षेत्र की भूमि के हस्तांतरण के संबंध में एक प्रस्ताव को मंजूरी दी गई।

Palwal’s Punjabi Dharamshala will get 750 yards of land

Chandigarh. In the Cabinet meeting chaired by Haryana Chief Minister Manohar Lal today, a proposal was approved regarding transfer of land of 750 square yards area located in Palwal. This land was to be given for extension to the Punjabi Sabha of Palwal Dharamshala at the rate of 50 percent of the collector rate in compliance with the Chief Minister’s announcement.

मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुपालन में यह भूमि क्लैक्टर रेट के 50 प्रतिशत की दर से पलवल धर्मशाला की पंजाबी सभा को विस्तार के लिए दी जानी थी।

हरियाणा के मुख्यमंत्री ने 14 अगस्त, 2017 को घोषणा की थी कि भूमि का 750 वर्ग गज का एक टुकड़ा राज्य सरकार के नियमों के अनुसार पलवल की पंजाबी सभा को आवंटित किया जाएगा। उसी संबंध में आज मंत्रिमंडल की बैठक के अनुमोदन के बाद मौजूदा धर्मशाला के विस्तार के लिए 67,50,000 रुपए की कीमत पर उक्त भूमि को हस्तांतरित किया जाएगा।

Related posts