नई दिल्ली। दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनजिंदर सिंह सिरसा ने एक वीडियो ट्वीट करके देश में हलचल मचा दी है। इस वीडियो में सऊदी अरब एक बुर्कानशीं महिला एक स्टोर में पहुंची और उसने एक-एक करके एक दर्जन से ज्यादा गणेश प्रतिमाएं जमीन पर पटक-पटक कर तोड़ दी हैं।
Burkhanshin woman broke statues of Ganesha in Saudi Arabia
New Delhi. Manjinder Singh Sirsa, the national spokesperson of the Delhi Sikh Gurdwara Parbandhak Committee, created a stir in the country by tweeting a video. In this video, a Turkish woman arrived in a store in Saudi Arabia and she has broken more than a dozen Ganesha idols one by one.
मनजिंदर सिंह सिरसा ने यह वीडियो पोस्ट करते समय कैप्सन दिया है, ‘सऊदी अरब का यह वीडियो देखकर बहूत दुःख हुआ। कौन सा धर्म दूसरे धर्म के साथ नफरत करना सिखाता है? किस बात की नफरत? किस बात पर इतना गुस्सा??’
मनजिंदर ने यह नहीं बताया है कि यह वीडियो सऊदी अरब में कब और कहां का है और यह बुर्का पहने महिला कौन है।
वीडियो में स्पष्ट दिख रहा है कि यह महिला एक मॉल में पहुंची और वहां एक रैक पर रखी गणेश प्रतिमाएं रखीं हुई थीं।
समझा जाता है कि श्री गणेश चतुर्थी निकट है।
इसलिए स्टोर मालिक ने श्रद्धालुओं को बिक्री के लिए ये प्रतिमाओं स्टोर में रखी होंगी।
एक महिला बुर्के में आती है।
वह वहां अपनी भाषा में चीखने लगती है।
वहां स्टोर का एक कर्मचारी महिला का गुस्सा देखकर बेवश चुपचाप खड़ा देखता रहता है।
फिर महिला एक-एक करके लगभग एक दर्जन छोटी-बड़ी प्रतिमाएं फर्श पर निमर्मता से पटक-पटक कर तोड़ देती है।
देखें वीडियोः
सऊदी अरब का यह वीडियो देखकर बहूत दुःख हुआ
कौन सा धर्म दूसरे धर्म के साथ नफ़रत करना सिखाता है?
किस बात की नफ़रत?
किस बात पर इतना ग़ुस्सा?? pic.twitter.com/r9zcoVMvi2— Manjinder Singh Sirsa (मोदी का परिवार) (@mssirsa) August 16, 2020