जालौन। महिला सुरक्षा और उनके उत्पीड़न की आवाज उठाने वाली कांग्रेस के एक नेता का घिनोना चेहरा सामने आया है। दरअसल, उरई कोतवाली क्षेत्र के उरई स्टेशन के पास अनुज मिश्रा नाम के कांग्रेस जिलाध्यक्ष की युवतियों द्वारा पिटाई का मामला सामने आया है। घटना का वीडियो वायरल हो रहा है।
Congress District President’s girls beat Sarebazar in molestation
Jalaun. The disgusted face of a Congress leader voicing her safety and harassment has come to the fore. In fact, a case of beating of the Congress District President named Anuj Mishra by the youths has been reported near Orai station in Orai Kotwali area. The video of the incident is going viral.
जालौन में मिशन महिला शक्ति पूरी तरह से फेल होते हुए नजर आ रहा है, क्योंकि कानून से सहारा न मिलने के चलते महिलाओं को बेबस होकर कानून अपने हाथ में लेना पड़ा।
दरअसल, कांग्रेस जिलाध्यक्ष की अश्लीलता से तंग आकर लड़कियों ने बीच सड़क पर जिलाध्यक्ष की जमकर पिटाई कर दी।
दो लड़कियों ने जिलाध्यक्ष को सरेराह जूतियों से पीट डाला।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष अनुज मिश्रा पर आरोप है कि वो कई दिनों से लड़कियों को फोन कर तंग कर रहा था।
इसके बाद मजबूरन लड़कियों को ये कदम उठाना पड़ा।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष की पिटाई का लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
कांग्रेस का बयान
अब इस पूरे मामले पर कांग्रेस पार्टी का बयान आया है, जिसके मुताबिक, दो दिन पहले युवती को कांग्रेस के जिला पद से हटा दिया गया है।, इसलिए आज घेरकर पिटाई की और छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है।
इसके अलावा कांग्रेस का कहना है कि ये आपसी विवाद का मामला है। जालौन जिला अध्यक्ष राजनीतिक द्वेष के शिकार हुए है।
पार्टी के मुताबिक छेड़खानी का आरोप लगाकर मारपीट करने वाली महिला कांग्रेस पदाधिकारी की हैं। उन्हें इस पद से हटाया गया, जिसके बाद द्वेष में आकर उन्होंने ऐसा किया।
वहीं अब उरई स्टेशन में पास अनुज मिश्रा कांग्रेस जिलाध्यक्ष के नाम पर एफआईआर भी दर्ज कर ली गई है।