फरीदाबाद। जिले में 600-700 संक्रमित मिलने की तुलना में थोड़ी गनीमत रही, लेकिन बृहस्पतिवार को संख्या अब भी सामान्य से बहुत ज्यादा है। आज 489 नए संक्रमित पाए गए। आज का आंकड़ा बताता है कि जिले के लोगों पर खतरा लगातार बना हुआ है। बीते 24 घंटों के दौरान 3 मरीज की मृत्यु हुईं है। वहीं स्वस्थ्य होने की दर बुरी तरह गिरकर 87.02 प्रतिशत रह गई है।
Corona continues to wreak havoc in Faridabad, most cases found in Dabua, Green Field, SGM Nagar, Sector 3, Tigaon, Sanjay Colony, Parvatiya Colony, Prem Nagar, Bhagat Singh Colony, Bhud Colony
Faridabad. The district received a little more than 600-700 infected, but on Thursday the number is still much higher than normal. Today 489 new infections were found. Today’s data shows that the threat to the people of the district remains constant.
92 मरीज गंभीर हालत में
प्रशासन के एक प्रवक्ता ने बताया कि जिला में अब 161442 लोगो को सर्विलांस पर लिया जा चुका है, जिनमें से 119076 लोगों का निगरानी में रखने का 28 दिन का पीरियड पूरा हो चुका है।
शेष 42366 लोग अंडर सर्विलांस हैं।
कुल सर्विलांस में रखे गए लोगों में से 161730 होम आइसोलेशन पर हैं।
अब तक 288818 लोगों के सैंपल लैब में भेजे गए थे, जिनमें से 253674 की नेगेटिव रिपोर्ट मिली है तथा 412 की रिपोर्ट आनी शेष है।
कुल 34732 लोगों के सैंपल पॉजिटिव मिले हैं, जिनमें से 470 लोगों को अस्पताल में दाखिल किया गया है तथा 3677 पॉजिटिव मरीजों को घर पर होम आइसोलेट किया गया है।
स्वस्थ होने के बाद 30297 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है।
अभी 92 मरीज गंभीर हालत में अस्पताल में दाखिल किए गए हैं और 18 मरीजों को आईसीयू में रखा गया है।
अब तक 288 मरीजों की मौत हो चुकी है।
आज जिले में 489 नए केस आए हैं, जिनमें कोरोना के साथ-साथ अन्य विभिन्न बीमारियां भी कारण रहीं।
आज जिला में कोरोना के केस का डबलिंग रेट 80.6 दिन व रिकवरी रेट 87.2 प्रतिशत है।
सर्वाधिक मरीज यहां से आएः
- Dabua(11),
- Green field colony (8), Sec-16 (8),
- SGM Nagar(7), Sec-3 (7), Tigaon (7),
- Sanjay colony (6), Parwatiyacolony (6), Prem nagar(6), Bhagat singh colony (6), Bhood colony (6),
- Sec-75 (5), Sec-88 (5), Sec-49 (6), Sec-25 (6), Sec-78 (5), Jawaharcolony (5), Sec-7 (5), Palla(5), Sec-10 (5), NIT-1 (5),
- Gandhi colony (4), Shiv Durgavihar(4), Krishnacolony (4), Bhupani(4), Tikhawali(4), Jeevan nagar(4), NIT-5 (4), Yadav colony (4),Adarsh colony (4), Baselwacolony (4),
- Sehatpur(3), Sec-10 (3), Shiv colony (3), Housing board colony (3), Chandawali(3), Nawada(3), Sec-9 (3), Rajeev colony (3), Surajkund (3), Charamwood (3), Dayalnagar(3), Sec-55 (3), Sec-11 (3), sec-46 (3),
- Nacholi(2), sec-4 (2), sec-18 (2), Sec-72(2) , Bharat colony (2), Chawlacolony (2), Sec-3 (2), NIT-2 (2), Trikha colony (2), Adarsh nagar(2),
- Amarnagar(2), Tigoan (2), Sec-31 (2), MewlaMaharajpur(2), Ashok enclave(2), Subhash colony (2), Sec-87 (2), Vishnu colony (2), Mojpur(2),
- Chandawali(2), Nehru colony (2), Gajipur colony (2), Sec-18 (2), Narawali(2), charamwood (2),
- Indiracomplex (1), Mujessar(1), Pali(1),
- Otherarea(145)