फरीदाबाद। 52 पाल की किसान-मजदूर संघर्ष समिति के लोग बुधवार को नरियाला गांव पहुंचे और उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के होली मिलन कार्यक्रम के आयोजकों से उन्होंने अपीली की है कि इलाके के मान सम्मान की बात है। इसलिए उन्हें दुष्यंत चौटाला के कार्यक्रम को रद्द कर देना चाहिए।
Dushyant Chautala to protest more than those who welcome him: Jagan Dagar
किसान नेता जगन डागर ने कहा कि मोदी सरकार के काले कृषि कानून को लेकर फरीदाबाद के किसानों में भारी आक्रोश है। इलाके के लोगों का आपस में भाई-चारा है। इस लिए संघर्ष समिति के लोग नरियाला गांव के आयोजकों को समझाने गए थे। ताकि किसी का भी आपसी भाई-चारा न बिगड़े। उन्होंने कहा कि फिर भी यदि दुष्यंत चौटाला नरियाला गांव में पहुंचते हैं तो उनका जगह-जगह पर भारी विरोध किया जाएगा। गांव के नौजवान, महिलाएं सभी सड़कों के किनारे खड़े होकर दुष्यंत चौटाला को काले झंडे दिखा कर अपना विरोध दर्ज कराएंगे।
जगन डागर ने कहा कि दुष्यंत चौटाला का स्वागत करने वालों से ज्यादा विरोध करने वाले लोग होंगे।
प्रशासन को चेतावनी देते हुए उन्होंने कहा कि उनका प्रदर्शन शांतिपूर्वक होगा। यदि प्रशासन ने उनके विरोध को बलपूर्वक दबाने की कोशिश क,ी तो इसके गंभीर परिणाम होंगे। जिसके लिए खट्टर सरकार जिम्मेदार होगी।
इस मौके पर महेंद्र सिंह चौहान, रतन सिंह सरौत, ज्ञान सिंह चौहान, सोहनपाल सिंह, रूपचंद लाम्बा, नत्थी सरपंच, जोगिंद्र पहलवान, केशर डागर, शीशराम, देशराज बलई, मनीष हुड्डा, पवन, संतराम डागर, बॉबी, किशन सिंह, साबू राम, हरदेव आदि मौजूद रहे।