फरीदाबादः जिले में 117 कोरोना संक्रमित मिले, देखें किस इलाके से आए कितने मरीज

फरीदाबाद। जिले में आज 117 नए करोना मरीज पाए गए। आज 119 मरीजों को स्वस्थ होने पर घर भेज दिया गया है। स्वस्थ होने की दर 90.9 प्रतिशत हो गई। अब मरीजों की कुल संख्या 11028 हो गई है। बीते 24 घंटो में 2 मरीजों की मौत हुई है।

Faridabad: 117 corona infected in the district, see how many patients came from which area

रविवार को जवाहर कॉलोनी से 8, संजय कॉलोनी से 5, सेक्टर 21सी से 6, डबुआ कॉलोनी से 3, सेक्टर 16 से 6, तिगांव से 3, फतेहपुर से 2, एनआईटी तीन से 5, एनआईटी पांच से 7, एनआईटी चार से 1, एनआईटी 1 से 4, एसजीएम नगर से 4, सेक्टर 17 से 3, बसेलवा कॉलोनी से 2, राजा गार्डन से 1, सेक्टर 37 से 2, प्रेम नगर से 2, सेक्टर 3 से 3, जनता कॉलोनी से 2, सेक्टर 4 से 2, पर्वतीय कॉलोनी से 2, सेक्टर 46 से 1, भूपानी से 1, पलवल से 2, आदर्श कॉलोनी से 2, भूदत्त कॉलोनी से 1, अहीरवाड़ा से 1, भगत सिंह कॉलोनी से 1, मोहना से 2, चाचा चौक से 1, सैनिक कॉलोनी से 1, श्याम कॉलोनी से1, पुरी प्रथम सोसायटी से 1, चंदावली से 1, चावला कॉलोनी से 1, सेक्टर 22 से 1, सेक्टर 48 से 1, सेक्टर 41 से 1, दयालपुर से 1, नेहरू कॉलोनी से 1, सेक्टर 70 से 2, खंड बी जवाहर कॉलोनी से 1, सेक्टर 15 से 2, विजय नगर से 1, ग्रीन फील्ड कॉलोनी से 2, मुजेसर से 1, सेक्टर 21ए से 1, सेक्टर 10 से 2, दयालबाग कॉलोनी से 1, सेक्टर 88 से 1, चार्मवुड विजेल से 1, सेक्टर 82 से 4 कोरोना संक्रमित मिले हैं।

दो मृतकों में संजय कॉलोनी निवासी 69 वर्षीय एक महिला और चार्मवुड विलेज निवासी 84 वर्षीय एक बुजुर्ग शामिल हैं।

30 मरीज क्रिटिकल हालत में

प्रशासन के एक प्रवक्ता ने बताया कि जिला में अब तक 73234 लोगों को सर्विलांस पर लिया जा चुका है, जिनमें से 28704 लोगों का निगरानी में रखने का 28 दिन का पीरियड पूरा हो चुका है।

शेष 44530 लोग अंडर सर्विलांस हैं।

कुल सर्विलांस में रखे गए लोगों में से 73386 होम आइसोलेशन पर हैं।

अब तक 103255 लोगों के सैंपल लैब में भेजे गए थे, जिनमें से 91875 की नेगेटिव रिपोर्ट मिली है तथा 352 की रिपोर्ट आनी शेष है।

अब तक 11028 लोगों के सैंपल पॉजिटिव मिले हैं, जिनमें से 278 लोगों को अस्पताल में दाखिल किया गया है तथा 564 पॉजिटिव मरीजों को घर पर आइसोलेट किया गया है।

स्वस्थ होने के बाद 10034 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है।

इसमें 30 मरीज क्रिटिकल हालत में अस्पताल में दाखिल किए गए हैं।

इसी के साथ 05 मरीजो को आईसीयू में रखा गया है।

आज जिले में 117 नए केस आए हैं, जिनमें कोरोना के साथ-साथ अन्य विभिन्न बीमारियां भी कारण रहीं।

 

 

Related posts