फरीदाबाद। जिले में कोरोना वायरस का रिकवरी रेट बुरी तरह प्रभावित हुआ है। रिकवरी रेट लगातार गिर रहा है और इसमें 4 प्रतिशत तक की गिरावट दर्ज की गई है। बुधवार को कारोना के 292 नए संक्रमित पाए गए। जबकि 228 मरीजांे को स्वस्थ होने के बाद विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है। बीते 24 घंटों में 2 मरीजों की मृत्यु हो गई है।
Faridabad: 4 percent drop in corona recovery rate, most infected found in Sector 7, 8, 21, Dadasia, Nangla, Sarai, AC Nagar, NHPC Colony, Green Field, Shyam Colony
Faridabad. Corona virus recovery rate in the district has been badly affected. The recovery rate has been steadily falling and has fallen by up to 4 percent. On Wednesday, 292 new infections of Carona were found. While 228 patients have been discharged from various hospitals after recovering. 2 patients have died in the last 24 hours.
एक महीने पहले तक रिकवरी रेट बढ़कर 92 प्रतिशत तक हो गया था। फिर हर रोज लगभग 300 मरीज मिलने और मृत्यु होने से रिकटवरी रेट रेट में गिरावट पाई गई है।
रिकवरी रेट जो पहले 92 प्रतिशत था, उसे बुधवार को 87.9 प्रतिशत दर्ज किया गया।
सूत्रों के अनुसार बीते 24 घंटों के दौरान सेहतपुर निवासी एक 57 वर्षीय महिला और मुजेड़ी निवासी 55 वर्षीय एक व्यक्ति की मृत्यु हुई है।
कुल मौतों का आंकड़ा 197 पर पहुंच गया है।
56 मरीज गंभीर हालत में
प्रशासन के एक प्रवक्ता ने बताया कि जिला में अब तक 103895 लोगांे को सर्विलांस पर लिया जा चुका है, जिनमें से 60299 लोगों का निगरानी में रखने का 28 दिन का पीरियड पूरा हो चुका है।
शेष 43596 लोग अंडर सर्विलांस हैं।
कुल सर्विलांस में रखे गए लोगों में से 104092 होम आइसोलेशन पर हैं।
अब तक 172828 लोगों के सैंपल लैब में भेजे गए थे, जिनमें से 155709 की नेगेटिव रिपोर्ट मिली है तथा 420 की रिपोर्ट आनी शेष है।
अब तक 16699 लोगों के सैंपल पॉजिटिव मिले हैं, जिनमें से 357 लोगों को अस्पताल में दाखिल किया गया है तथा 1471 पॉजिटिव मरीजों को घर पर होम आइसोलेट किया गया है।
स्वस्थ होने के बाद 14674 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है।
अब तक 197 मरीजों की मौत हो चुकी है।
इसमें 56 मरीज गंभीर हालत में अस्पताल में दाखिल किए गए हैं।
इसी के साथ 11 मरीजों को आईसीयू में रखा गया है।
आज जिले में 292 नए केस आए हैं, जिपमें कोरोना के साथ-साथ अन्य विभिन्न बीमारियां भी कारण रहीं।
आज जिला में कोरोना के केस का डबलिंग रेट 80.8 दिन रहा।
उन्होंने लोगों से आवाहन किया है कि किसी को भी अपने आस-पास संदिग्ध मरीज की जानकारी मिले, तो उसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग के हेल्पलाइन नंबर 0129-2415623 पर या जिला प्रशासन के कंट्रोल रूम के हेल्पलाइन नंबर 0129-2221000 व 1950 पर जानकारी दे।
देखिएं कहां से आए सर्वाधिक संक्रमितः
- Sec-21(9),
- NHPC Colony (8),
- Dadshiya (7), Nangla (7), Green Field Colony (7),
- Sec-8 (6), Shyam Colony (6),
- Sec-7 (5), AC Nagar (5), Sarai (5),
- Raja Nahar singh Colony (4), Sec-86 (4), NIT-2 (4), Gandhi Colony (4), Sec-28 (4), Bhatiya Colony (4) NIT-1 (4), Dabua Colony (4), ESIC Campous (4), Sec-87(4), Sec-55 (4),
- Sec-64 (3), Sec-49 (3), Jeevan Nagar(3), Khatri Wada (3), Jawahar Colony (3), Parwatiay Colony (3), Bukharpur (3), SGM Nagar (3), Sec-75 (3), Spring Field Colony (3) Nit -5 (3), Badoli (3), Saink Colony (3),
- Chawla Colony (2), Charmwood (2), Shiv Durga Vihar (2), Sec-23 (2), Rajiv Colony (2), Sec-76 (2), Janta Colony (2), Chandwali (2), Anangpur (2), Police Line (2) Vedram Colony (2),
- Tigaon (1), Sagarpur (1), Prahladpur (1), Moujpur(1), Bhupani (1), Sec-85(1), Huda Market (1), Chhainsa (1),
- Other Area (114)