फरीदाबाद। हरियाणा राज्य महिला आयोग की सदस्य रेनू भाटिया ने नागरिक अस्पताल, वन स्टॉप क्राइसिस सैंन्टर और महिला थाने का औचक निरीक्षण किया।
Renu Bhatia, member of the Women’s Commission, conducted a surprise inspection of the hospital and the police station
Faridabad. Renu Bhatia, a member of Haryana State Commission for Women, conducted a surprise inspection of the civil hospital, one-stop crisis center and women’s police station.
निरीक्षण के समय सिविल सर्जन डॉ. ब्रह्मदीप सिंह व मेडिकल सुपरिटेंडैंट डॉ. अजय माम ने अस्पताल में दी जाने वाली सुविधाओं से अवगत करवाया।
रेनू भाटिया ने नागरिक अस्पताल के प्रांगण में पौधारोपण भी किया गया।
हरियाणा राज्य महिला आयोग की सदस्य रेनू भाटिया ने कोविड लेबर रूम डिलवरी, प्रसवोत्तर वार्ड, विशेष नवजात शिशु देखभाल इकाई, पूर्वप्रसव कक्ष व ब्लैड बैंक आदि गहनता से निरीक्षण किया।
उन्होंने मरीजों से उनके स्वास्थ्य का हाल-चाल पूछा और जल्द स्वस्थ होने की कामना की।
इसके पश्चात उन्होंने वन स्टॉप क्राइसिस सेंटर का दौरा कर वहां स्टाफ से दी जा रही सुविधाओं के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी ली और विवरण प्रस्तुत करने के लिए कहा।
उन्होंने स्वच्छता, शौचालय में साफ-सफाई को देखा।
रेनू भाटिया ने राष्टीय राजमार्ग पर स्थित आगरा चौक के नजदीक महिला थाना का भी निरीक्षण किया।
महिला थाना प्रभारी रेखा देवी ने रेनू भाटिया को थाने की गतिविधियों से अवगत करवाया और विवरण प्रस्तुत किया।
दौरे के पश्चात उन्होंने बताया कि उनके दौरे का मकसद प्रदेश सरकार द्वारा सरकारी अस्पतालों में दी जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी लेना था।
उन्होंने कहा कि खासतौर पर अस्पताल में महिलाओं को दी जाने वाली आवश्यक सुविधाए दी जा रही हैं या नहीं। इन सब का जायजा लिया और संतोष व्यक्त किया।
डिलीवरी से पहले और बाद में दी दिए जाने वाले भोजन की जानकारी ली।
उन्होंने सभी महिलाओं से अलग-अलग बातचीत की और अस्पताल में दी जा रही सुविधाओं के बारे में पूछा।
उन्होंने बताया कि इस समय अस्पताल में 20 एम्बूलैंस हैं। निरीक्षण के दौरान जो भी कमियां पाई गई हैं, उनकी रिपोर्ट तैयार कर सुधार करने बारे लिखा जाएगा।