फरीदाबाद के सरूरपुर की कॉलोनियों में डीटीपी एन्फोर्समेंट ने की भारी तोड़फोड़

फरीदाबाद। जिला नगर योजनाकर एन्फोर्समेंट एंड विजिलेंस द्वारा गांव सरूरपुर की राजस्व सम्पदा में 3 अवैध कालोनियां भारी तोड़फोड़ की गई। ये कॉलोनियां लगभग 8 एकड भूमि पर विकसित की जा रही थीं। अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत प्रशासन की मदद से अवैध कॉलोनियों में बनाये गये रोड़ नेटवर्क के अलावा 8 निर्माणाधीन औद्योगिक शैड, 5 रिहायशी निर्माण व 20 डीपीसी और बाउंड्रीवाल में तोड़ दी गईं।

DTP Enforcement has severely demolished the colonies of Faridabad’s Sarurpur

Faridabad. Three illegal colonies were vandalized in the revenue estate of village Sarurpur by the District Municipal Planner Enforcement and Vigilance. These colonies were being developed on about 8 acres of land. Under the Encroachment Removal Campaign, along with the help of the administration, the roads built in illegal colonies were broken down into 8 under construction industrial sheds, 5 residential constructions and 20 DPCs and Boundaries. This action has been taken under the Urban Areas and Controlled Areas Act.

यह कार्यवाही शहरी क्षेत्र व नियंत्रित क्षेत्र अधिनियम के तहत की गई है।

तोड़फोड़ की कार्यवाही के दौरान महेन्द्र सिंह चौकी इंचार्ज संजय कालोनी मय पुलिस बल व जेई प्रदीप राना मौजूद थे।

ये अवैध कालोनियां परमार प्रॉपर्टी डीलर, नरेश अग्रवाल प्रॉपर्टी डीलर और तैयब प्रॉपर्टी डीलर द्वारा विकसित की जा रही थीं, जिनके खिलाफ विभाग द्वारा पहले ही एफआईआर दर्ज करवाई जा चुकी है व तीनों प्रोपर्टी डीलर जमानत पर बाहर हैं।

जिला नगर योजनाकार नरेश कुमार ने बताया कि ये प्रोपर्टी डीलर अवैध कालोनी काट कर उसमें प्लाट बेचते हैं। इसलिए इन प्रोपर्टी डीलरों से जमीन की किसी भी प्रकार की खरीद-फरोख्त न करें।

इन कॉलोनियों में पहले भी विभाग द्वारा कई बार तोड़फोड़ की कार्यवाही अमल में लाई जा चुकी है।

विभाग द्वारा आजकल भू-माफियाओं के खिलाफ एक अभियान चलाया हुआ है। इसके तहत विभाग द्वारा लगातार अभियान चलाकर शहर मे पनप रहीं अवैध कालोनियों व निर्माणों को शुरूआती दौर में ध्वस्त किया जा रहा है।

डीटीपी नरेश कुमार ने बताया कि विभाग द्वारा की जा रही तोड़फोड़ में और सख्ती बरती जायेगी। ताकि अवैध कालोनी काटने व उसमें निर्माण करने वाले मंसूबे पूरे न हो सकें और समय रहते पनप रहे अवैध निर्माण को तोड़ा जा सके।

उन्होंने कहा कि सभी अवैध कालेानियों में जन साधारण को जागरूक करने के लिए चेतावनी बोर्ड भी लगाये जा चुके हैं।

उन्होंने आम जनता से अनुरोध है कि अवैध कालोनियों में भूमाफियाओं के बहकावे में आकर प्लाट ना खरीदें व अपनी मेहनत की कमाई को बरबाद ना होने दें, क्योंकि अवैध कालोनी में सरकार द्वारा किसी भी प्रकार की सुविधा नहीं दी जाती है। कोई भी अवैध कालोनीध्निर्माण करने से पहले सरकार से नियमानुसार अनुमति लें। अवैध कालोनीध्निर्माण को किसी भी समय अधिनियम के प्रावधान में गिराया जा सकता है।

 

Related posts