फरीदाबाद। यहां सूर्या विहार में कुछ चोर उस घर से लाखों का माल चुरा ले गए, जिस घर में कोरोना संक्रमित क्वॉरेंटाइन में सो रहा था। यहां तक कि कोरोना संक्रमण के डर से अन्य परिजन पड़ोस में ठहरे हुए थे।
Faridabad: Corona was in infected house, thieves stolen Gold and silver jewelery and cash
Faridabad. Here in Surya Vihar some thieves stole goods worth millions from the house where Corona infectedwas sleeping in the Quarantine. Even other families were staying in the neighborhood for fear of Corona infection.
यहां पल्ला थानांतर्गत सेहतपुर गांव के निकट सूर्या विहार पार्ट 3 में एक कोरोना संक्रमित व्यक्ति के घर यह चोरी हुई।
अज्ञात चोर से घर से लाखों रुपए के जेवरात और नगदी चोरी कर ले गए।
इस घर के एक कमरे में एक कोरोना संक्रमित क्वॉरेंटाइन में रह रहा है। जबकि घर के अन्य परिजन कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए एक पड़ोसी के यहां रह रहे हैं।
शिकायत कर्ता ने पुलिस को बताया कि उसका छोटा भाई 8 अगस्त को कोरोना संक्रमित घोषित हुआ था।
इसके बाद उसे स्वास्थ्य विभाग ने घरे में ही क्वॉरेंटाइन कर दिया था।
परिवार के अन्य सदस्य पड़ोस के एक मकान में किराए पर रह रहे हैं।
उन्होंने अपने भाई के कमरे को छोड़कर अन्य कमरों में ताले लगा रखे थे।
घटना की अगली सुबह जब वे घर गए, तो उन्होंने देखा कि कमरों के ताले टूटे हुए थे।
सारा सामान इधर-उधर बिखरा हुआ था।
अलमारी में रखे 2.20 लाख रुपए और सोने-चांदी के आभूषण चोरी हो चुकी थी।
पल्ला पुलिस ने केस दर्ज करके मामले की छानबीन शुरू कर दी है।